Police Seize 42 Kg Ganja Arrest Six Smugglers in Sonbhadra 42 किलो गांजा के साथ छह अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPolice Seize 42 Kg Ganja Arrest Six Smugglers in Sonbhadra

42 किलो गांजा के साथ छह अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार

Sonbhadra News - सोनभद्र की पिपरी पुलिस ने तिया मोड़ के पास से 42 किग्रा गांजा बरामद कर छह अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की, जिसमें आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन और 1550...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 14 May 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
42 किलो गांजा के साथ छह अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र। पिपरी पुलिस ने मुर्धवा रनटोला मार्ग पर स्थित तिया मोड़ के पास से मंगलवार की शात को एक बोलेरो से 42 किग्रा गांजा बरामद करते हुए छह अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। साथ ही छह मोबाइल फोन व अरोपियों के पास से 1550 रुपये नगद बरामद किया गया। थाना पिपरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे मुर्धवा रनटोला मार्ग पर स्थित तिया मोड़ के पास से आरोपी शिवकुमार सिंह उर्फ शुभम, निवासी खमवा जमती, नितेश सिंह, निवासी बलुआ बजाहुर, हंस लाल बिन्द, निवासी पैगापुर, सुनील सिंह, निवासी बलुआ, गौरव, निवासी बसारतपुर व नरेश कुमार उर्फ छेदी, निवासी खमवा जमती, थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को गांजा के साथ बरामद किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।