Smart City Shop Allocation in Moradabad Lottery Process for 83 Remaining Shops स्मार्ट सिटी की दुकानें लेने वालों को देना होगा ‘नो मांसाहार व नशे का शपथपत्र, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSmart City Shop Allocation in Moradabad Lottery Process for 83 Remaining Shops

स्मार्ट सिटी की दुकानें लेने वालों को देना होगा ‘नो मांसाहार व नशे का शपथपत्र

Moradabad News - मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी के तहत दुकानों का आवंटन शुक्रवार को निगम कार्यालय में किया जाएगा। इच्छुक लोगों को शपथ पत्र देना होगा कि वे मांसाहार और नशे की सामग्री नहीं बेचेंगे। कुल 232 दुकानों में से 83...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 14 May 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट सिटी की दुकानें लेने वालों को देना होगा ‘नो मांसाहार व नशे का शपथपत्र

मुरादाबाद। स्मार्ट सिटी के तहत जगह-जगह बनाई गईं दुकानों का आवंटन शुक्रवार को निगम कार्यालय में किया जाएगा। इच्छुक लोगों को इस बार शपथ पत्र भी देना होगा। बताना होगा कि वह दुकानों में मांसाहार व नशे से जुड़ी सामग्री की बिक्री नहीं करेंगे। सिविल लाइंस, जिगर कॉलोनी, कुंदन स्वीट्स और महिला थाने के पास निर्मित दुकानों को लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया गया है। स्मार्ट सिटी के तहत शहर में कुल 232 दुकानें तैयार की गई थीं। इनमें से पहले चरण में 100 और दूसरे चरण में 49 दुकानों का आवंटन हो चुका है। अब बचे हुए 83 दुकानों का आवंटन किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार लॉटरी प्रक्रिया में तीन तरह की दुकानों को शामिल किया गया है। इनमें ओपन एरिया स्टॉल होंगे, जिनका किराया 1500 रुपया प्रतिमाह होगा। वहीं, कवर्ड स्पेस के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह किराया देना होगा। इसके अलावा पोर्टा केबिन के लिए 4500 से 5500 रुपये का किराया प्रतिमाह दुकान संचालक को देना होगा। यह दुकान के आकार पर निर्भर करेगा। पोर्टा केबिन के संचालकों को तीन से पांच लाख रुपये तक की सिक्योरिटी राशि भी जमा करनी होगी। यह व्यवस्था दुकानों की सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए होगी। स्मार्ट सिटी के चीफ इंजीनियर एके मित्तल ने बताया कि दुकानों के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। फूड स्ट्रीट के रूप में विकसित किए गए इन स्थानों पर केवल शाकाहारी और साफ-सुथरे कारोबार की अनुमति होगी। दुकानों के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए हैं। लॉटरी पर सभी को जरूरी दस्तावेजों के साथ मौके पर मौजूद रहना होगा। लॉटरी निकलने के बाद लाभार्थी को शपथ पत्र भी देना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।