Moradabad Dominates Inter-District Swimming Cross-Country Competition in Bareilly Zone वाटर पोलाे में मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMoradabad Dominates Inter-District Swimming Cross-Country Competition in Bareilly Zone

वाटर पोलाे में मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Moradabad News - :: फोटो :: मुरादाबाद और बदायूं की टीम ने फाइनल में किया प्रवेश, क्रासकंट्री पुरुष वर्ग में मुरादाबाद रहा अव्वलमुरादाबाद, कार्यालय संवाददाता। बरेली जोन

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 14 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
वाटर पोलाे में मुरादाबाद के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

बरेली जोन की 63 वीं अंतर जनपदीय पुलिस तैराकी एवं महिला-पुरुष क्रासकंट्री प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को वाटर पोलो के सेमीफाइनल मुकाबले में मुरादाबाद और बदायूं की टीम ने जीत हासिल की। क्रासकंट्री पुरुष वर्ग में मुरादाबाद ने प्रथम और बरेली ने दूसरा स्थान हासिल किया। जोन स्तरीय प्रतियोगिता में लगातार मुरादाबाद के खिलाड़ियों का दबदबा कायम है। दूसरे दिन भी मेजबान टीम के खिलाड़ी, उत्कृष्ट खेल के बूते प्रतियोगिता में बढ़त बनाए हुए हैं। क्रासकंट्री के दूसरे दिन पुरुष वर्ग में मुरादाबाद ने प्रथम स्थान और बरेली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, महिला वर्ग में रामपुर प्रथम और बरेली दूसरे स्थान पर रहा।

200 मीटर फ्री स्टाइल में अमरोहा के योगराज सिंह प्रथम, बरेली के संतोष द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में अमरोहा के गुरदीप सिंह प्रथम और बरेली के संदीप ने द्वितीय स्थान हासिल किया। एक मीटर स्प्रिंग बोर्ड डाइविंग में मुरादाबाद के प्रदीप सिंह ने प्रथम और अमरोहा के दीनदयाल द्वितीय रहे। वहीं, वाटरपोलो के सेमीफाइनल में मुरादाबाद ने बरेली को मात दी और बदायूं ने शाहजहांपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को वाटरपोलो महामुकाबला मुरादाबाद व बदायूं के बीच खेला जाएगा। इस दौरान रूपेश कौशिक, सतीश आर्य, रवि शर्मा, शुभम कुमार, फिरोज खान, सुधीर शर्मा और रविन्द्र कसाना ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।