Uttar-South Highway Corridor New 500 km Greenfield Projects Announced उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में होंगी 500 किमी से ज्यादा की ग्रीनफील्ड परियोजनाएं, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar-South Highway Corridor New 500 km Greenfield Projects Announced

उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में होंगी 500 किमी से ज्यादा की ग्रीनफील्ड परियोजनाएं

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर-दक्षिण हाईवे कॉरिडोर में 500 किलोमीटर से ज्यादा की ग्रीनफील्ड परियोजनाएं हो

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में होंगी 500 किमी से ज्यादा की ग्रीनफील्ड परियोजनाएं

लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर-दक्षिण हाईवे कॉरिडोर में 500 किलोमीटर से ज्यादा की ग्रीनफील्ड परियोजनाएं हो सकती हैं। संभल-सैफई-झांसी तक नया हाईवे बनाया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि लोक निर्माण विभाग विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) करेगा। इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान नेपाल से बुंदेलखंड को जोड़ने के लिए उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर तैयार करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने विभाग को यह भी आदेश दिए थे कि जहां आवश्यकता हो वहां ग्रीनफील्ड तैयार की जाए। ग्रीनफील्ड हाईवे उस मार्ग को कहते हैं, जहां जमीन अधिग्रहीत करके बिल्कुल नई सड़क बनाई जाती है।

सूत्र बताते हैं कि उत्तरी-दक्षिणी कॉरिडोर के तहत 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबाई की नई सड़कें तैयार होंगी। इसमें संभल-सैफई-झांसी तक तकरीबन 300 किलोमीटर का नया हाईवे बनाया जाना प्रस्तावित है। ऊंचाहार से चित्रकूट तक प्रस्तावित हाईवे में भी करीब 60 किलोमीटर का ग्रीनफील्ड तैयार किया जाएगा। उत्तर-दक्षिण हाईवे कॉरिडोर की अनुमानित लंबाई 1989 किलोमीटर होगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा था कि ज्यादातर कॉरिडोर पूर्व से पश्चिम की तरफ हैं। उत्तर से दक्षिण को जोड़ने के लिए भी हाईवे का जाल बिछाया जाना जरूरी है ताकि लोगों को चलने में सुगमता हो और व्यापार को भी बढ़ावा मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।