शादी का झांसा दे दोस्त की बहन से बनाए संबंध, शिकायत पर दी जान की धमकी
Kannauj News - कन्नौज में एक युवती ने आरोप लगाया कि उसके भाई के दोस्त बिलाल ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी की मांग की, तो बिलाल ने इनकार कर दिया और दहेज में 4 लाख रुपये और कार की मांग...

कन्नौज। भाई के दोस्त ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपित ने शादी से साफ इनकार कर दिया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता ने आरोपित समेत उसके पारिवारिक जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके भाई के दोस्त बिलाल का उसके घर पर आना-जाना था। इस दौरान बिलाल से उसके प्रेम संबंध हो गए।
इसपर बिलाल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। जब शादी की बात की तो बिलाल ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद पंचायत हुई तो 4 लाख की नगदी व कार की मांग की और बिलाल और उसके माता-पिता निकाह के लिए राजी हो गए। जिसके तहत 8 अक्टूबर 2024 को उसकी मंगनी हो गई और 10 मई को शादी की तारीख तय हुई थी। 9 मई को मेहंदी की रश्म भी हो गई। इसके बाद बिलाल व उसकी मां रशीदा पिता ममहमूद , बहने रुखसार, सबीला, आफरीन, भाई शानू फिरोज बहनोई सलीम उसके घर आए और दहेज में एक प्लाट, 10 लाख नगद व पांच तोला सोना की अतिरिक्त मांग कर दी। मांग पूरी न करने पर इन लोगों ने रिश्ते से साफ इनकार कर दिया। जबकि घर पर शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। मेहमान भी घर पर मौजूद थे। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शिकायत पर दी थी जान से मारने की धमकी युवती का आरोप है कि शारीरिक शोषण करने के बाद आरोपित बिलाल ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि चाकू लेकर युवती के घर पहुंच गया। उसके साथ मारपीट में की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। युवती ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपी बिलाल सहित सात ससुराली जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शारीरिक शोषण में गर्भवती हुई थी युवती युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपित बिलाल ने कई महीनों तक उसके साथ शारीरिक शोषण किया। जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। जानकारी मिलने पर बिलाल ने दवा खिलाकर युवती का गर्भपात करने का प्रयास भी किया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। काफी पंचायत के बाद और दहेज में चार लाख रुपये एवं एक कार की मांग के बाद बिलाल और उसके परिवरीजन शादी के लिए राजी हुए थे इसके बाद अतिरिक्त मांग कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।