महिला आयोग की सदस्या ने पीड़ित महिलाओं की सुनी शिकायत
Fatehpur News - फतेहपुर, संवाददाता। महिला आयोग की सदस्या ने पीड़ित महिलाओं की सुनी शिकायत महिला आयोग की सदस्या ने पीड़ित महिलाओं की सुनी शिकायत

फतेहपुर। समाज के विकास में अहम कड़ी महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए महिला आयोग की सदस्या ने निर्देशित किया। इसके साथ ही पीड़ित महिलाओं की समस्या सुनकर संबंधितों को शिकायत सौंपकर हल कराए जाने की बात कहीं। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला जनसुनवाई में पहुंची उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अंजू प्रजापति ने महिलाओं की शिकायतों को सुना। इस दौरान कुल 15 शिकायते उनके समक्ष पहुंची। जिस पर उन्होने संबंधितों को शिकायत सौंपते हुए जल्द से जल्द निस्तारित किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने केन्द्र व राज्य सरकार की संचालित तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत लाभांवित कराने की बात कहीं।
साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने को कहा। बताया कि किसी भी समाज का विकास महिलाओं के विकास बगैर संभव नहीं है। जिसको लेकर सरकार महिलाओं के उत्थान को लेकर निरंतर प्रयासरत है। कहा कि एक मई को बहुआ ब्लॉक में शाम चार बजे जनसुनवाई की जाएगी। जहां पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशाबहुएं, महिला समूह के अलावा गांव की पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना जाएगा। यहां पर एएसडीएम अर्चना अग्निहोत्री, सीओ प्रगति यादव, सीएमएस डॉ पीके, जिला प्रोबेशन अधिकारी ऋषांत, नायब तहसीलदार अमरेश सिंह सहित तमाम लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।