लाइन शिफ्टिंग की बाधाएं होंगी दूर, डीएम ने दिए निर्देश
Bulandsehar News - डीएम श्रुति ने लोक निर्माण विभाग की चार निर्माणाधीन परियोजनाओं में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। सड़कों के चौड़ीकरण में बाधा बिजली लाइन शिफ्ट न होने के कारण थी। डीएम ने...

लोक निर्माण विभाग की चार निर्माणाधीन परियोजनाओं में आ रही बाधा को दूर करने को लेकर डीएम श्रुति ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने बाधा को दूर करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य में बिजली लाइन शिफ्ट नहीं होने के कारण बाधा उत्पन्न हो रही थी। विकास कार्य पर पूरी तरह से ब्रेक लगा था। ऊर्जा निगम को धनराशि देने के बाद भी लाइन शिफ्ट नहीं की जा रही थी। इस खबर को आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने बीते सोमवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
इसको लेकर बुधवार को डीएम श्रुति ने कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के साथ बैठक कर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण के संबंध में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। बताया गया कि विभाग की ओर से सड़क किनारे के विद्युत पोल को शिफ्ट करने के लिए उर्जा निगम को धनराशि दे दी गई है, लेकिन अभी तक कार्य नहीं कराया गया है, जिसके चलते कार्य करने में परेशानी उत्पन्न हो रही है। डीएम ने उर्जा निगम के अधिकारियों को पोल शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा वन विभाग को भी निर्देश दिए गए कि सड़क चौड़ीकरण के लिए नियमानुसार अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाए। बताते चलें कि जनपद बुलंदशहर में मेरठ-बदायूं मार्ग पर काली नदी पर सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे पुल के निर्माण समय सीमा के अंदर पूर्ण होने की भी समीक्षा की गई। सेतु निगम के अधिकारी ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूर्ण करने की समय सीमा है। ईओ नगर पालिका द्वारा बताया गया कि पुल के निर्माण कार्य के लिए काली नदी के पानी को सेतु निगम द्वारा रोका गया है जिसके कारण बारिश होने पर पानी वापस आबादी एरिया में आने से जल जमाव की समस्या होगी। इसलिए पानी की सुगमता से निकासी की व्यवस्था करा दी जाए। डीएम ने ईओ एवं सेतु निगम के अधिकारी को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार, एडीएम फाइनेंस अभिषेक कुमार, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सुधांशु, अधिशासी अभियंता लोनिवि राहुल शर्मा सहित उर्जा, वन विभाग सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।