कार के धक्के से खंभा टूटा, कई गांवों की बिजली गुल
Sonbhadra News - बभनी और म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र में रात से कई गांवों की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है। गर्मी बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। एक कार के बिजली पोल से टकराने के कारण सप्लाई प्रभावित हुई। बिजली...

सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी और म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र में रात से ही दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। इससे कनेक्शन धारकों में जबरदस्त नाराज़गी व्याप्त है। एक तरफ लगातार तापमान बढ़ने से गर्मी अधिक हो गई हैं, वहीं बिजली आपूर्ति भी रात-रात भर गायब हो जा रही है। इससे लोगों की परेशानी और बढ़ जा रही है। बभनी में मंगलवार को नौ बजे रात में अंग्रेजी शराब के दुकान के सामने स्थित बिजली पोल में एक कार ने धक्का मार दिया। इससे बिजली पोल टूट जाने के कारण आपूर्ति ठप हो गई। संयोग अच्छा था कि भीड़ उस समय नही थी, नही तो कोई हादसा हो जाता।
ठेले पर चना बेचने वाले का नुकसान हो गया। इसके बाद जब बिजली खंभे को सही किया गया तो पता चला कि कि 33 केबीए में फाल्ट हो गया है। विभाग द्वारा बताया गया कि 33 केवीए लाइन बनायी जा रही है। जल्द से जल्द आपूर्ति चालू किया जायेगा। आलम यह है कि पिपरी पावर हाउस से बभनी सब स्टेशन तक हल्की आंधी आने पर भी 33 केबीए में खराबी हो जाती है। लोगों का कहना है कि बिजली के सभी उपकरण जर्जर हालत में है। इस कारण फाल्ट हो जाता है। आज कई वर्षों से यही समस्या है। विभाग के सभी अधिकारी जानते है, फिर भी कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है। मंगलवार की रात से ही क्षेत्र के बरवें, घघरा,चौना, कोंगा, फरीपान, सांगोबांध, बैना सहित दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति बंद है। इससे इस भीषण गर्मी में बिजली न रहने से लोगों को पूरी रात परेशान देखा गया। इस संबंध में बिजली विभाग के लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 33केवीए के तार पर पेड़ की डाल टूट कर गिर गई है। इससे फाल्ट आ गया है, जिसे बनाया जा रहा है। जल्द आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा। ग्रामीणों में अशर्फी लाल, नंद गोपाल, रामसुंदर, राजकुमार, महेश कुमार, अरविंद कुमार आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जर्जर बिजली के उपकरणों को बदलने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।