Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTwo-Day Religious Educational Conference in Bukhara Imamabad by Tanzim-ul-Makatib
दीनी शैक्षिक सम्मेलन में देश भर से आए उलेमाओं ने लिया भाग
Bijnor News - तन्जीम उल मकातिब द्वारा मोहल्ला बुखारा इमामबाड़ा में दो दिवसीय दीनी शैक्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में देशभर से उलेमा, खतीब और शायर शामिल हुए। छात्रों ने अपने वैज्ञानिक और सामाजिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 14 May 2025 11:16 PM

तन्जीम उल मकातिब की ओर से मोहल्ला बुखारा इमामबाड़ा में दो दिवसीय दीनी शैक्षिक सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में देश भर से आए उलेमाओं, खतीब और शायरों ने हिस्सा लिया। तन्जीम उल मकातिब की देखरेख में उलेमाओं, खतीब और शायरों ने अपने विचार और अनुभव साझा किए। मकातिब के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रभावशाली वैज्ञानिक, सामाजिक एवं बौद्धिक प्रदर्शनों से दर्शकों को प्रभावित किया। संस्था के उपाध्यक्ष मौलाना शबीउल हसन, सदस्य मौलाना सैयद सफदर हुसैन, मौलाना सैयद कमर सुल्तान रिजवी आदि शामिल रहे। आयोजन शिया समाज बिजनौर के सहयोग से किया गया। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।