before the wedding there was a ruckus over dj the groom disappeared amidst the fight and vandalism police arrived सात फेरों से पहले डीजे पर बवाल, मारपीट-तोड़फोड़ के बीच गायब हो गया दूल्हा; पहुंची पुलिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbefore the wedding there was a ruckus over dj the groom disappeared amidst the fight and vandalism police arrived

सात फेरों से पहले डीजे पर बवाल, मारपीट-तोड़फोड़ के बीच गायब हो गया दूल्हा; पहुंची पुलिस

मारपीट और तोड़फोड़ के बीच दूल्हा गायब हो गया। पता चला कि वह वापस अपने घर लौट गया है। दूल्हे के गायब होने की सूचना पर घराती-बाराती सब परेशान हो गए। दूल्हे को ढूंढा जाने लगा। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे को बुलाकर अपनी मौजूदगी में देर रात शादी सम्पन्न कराई।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरWed, 14 May 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
सात फेरों से पहले डीजे पर बवाल, मारपीट-तोड़फोड़ के बीच गायब हो गया दूल्हा; पहुंची पुलिस

यूपी के गोरखपुर के सहजनवां में एक शादी समारोह के दौरान सात फेरों से पहले बारात में डीजे बचाने को लेकर बवाल हो गया। देखते ही देखते डीजे संचालक और बारातियों में मारपीट शुरू हो गई। भड़के लोग गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। मारपीट और तोड़फोड़ के बीच दूल्हा गायब हो गया। बाद में पता चला कि वह वापस अपने घर लौट गया है। दूल्हे के गायब होने की सूचना पर घराती और बाराती दोनों परेशान हो गए। दूल्हे को ढूंढा जाने लगा। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे को बुलाकर अपनी मौजूदगी में देर रात शादी सम्पन्न कराई। दोनों पक्षों की तरफ से की गई शिकायत पर केस दर्ज करने की बजाए आपस में समझौता करा दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के हरैया से गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के भीटी रावत में एक व्यक्ति के घर बारात आई थी। बारात में द्वारपूजा के लिए गांव का ही एक डीजे लकड़ी वालों ने बुक किया था। द्वारपूजा के दौरान गाना बजाने को लेकर डीजे संचालक और बारातियों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी, जिसमें करीब आधा दर्जन लोगों को हल्की चोटें आईं। इसके साथ ही चार से पांच की संख्या में बारात में आईं गाड़ियों को भी नुकसान पहुंच गया। लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।

ये भी पढ़ें:टीचर रही पाकिस्तानी शुमायला के दस्तावेजों की जांच शुरू, DM ने बनाई कमेटी

विवाद के बाद दूल्हा नाराज होकर संतकबीर नगर जनपद के खलीलाबाद चला गया। दूल्हे के चले जाने से हड़कंप मच गया। किसी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लकड़ी के पक्ष के लोगों से पूछताछ कर दूल्हे का मोबाइल नंबर लेकर बात की। खलीलाबाद में दूल्हा के होने पर पुलिस राहत की सांस ली और शादी के लिए मनाने लगी।

ये भी पढ़ें:एटा में दिन दहाड़े हैवानियत: नलकूप पर नहाने गए बच्चे को चाकुओं से गोदकर मार डाला

करीब तीन घंटे के बाद दूल्हा पुलिस की मौजूदगी में शादी करने को तैयार हो गया। इसके बाद देर रात को पुलिस टीम की मौजूदगी में शादी हुई और बारात भोर में ही विदा कर दी गई। सुबह एक पक्ष से तहरीर मिलने के बाद पुलिस दूसरे पक्ष के लोगों को थाने बुलाई और आपस में समझौता करा दी।