Tragic Suicide of Young Man Over Affair Threatened by Sister युवक ने जहर खा दी जान, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTragic Suicide of Young Man Over Affair Threatened by Sister

युवक ने जहर खा दी जान

Banda News - बांदा। संवाददाता युवक के परिवार की एक महिला से अवैध संबंध थे। दोनों को

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 1 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
युवक ने जहर खा दी जान

बांदा। संवाददाता युवक के परिवार की एक महिला से अवैध संबंध थे। दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में महिला की बहन ने देख लिया। घरवालों से शिकायत और पुलिस से पकड़वाने की धमकी दी। इस पर युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। फतेहगंज थानाक्षेत्र के परसिद्धपुर गांव निवासी 20 वर्षीय राममूरत पुत्र चंदीलाल का परिवार की एक महिला से प्रेम-प्रेसंग चल रहा था। सोमवार को वह अपने माता-पिता के साथ सढ़ा गांव निमंत्रण में गया था। वहां पर महिला भी गई थी। रात को दोनों लोग एक कमरे में लेटे थे। महिला की बहन ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।

उसने घरवालों से शिकायत करने और पुलिस से पकड़वाने की धमकी दी। धमकी से राममूरत डर गया। मंगलवार सुबह सढ़ा से अपने घर आया, जहां जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसके माता-पिता भी घर पहुंच गए। उसकी हालत देखी तो सीएचसी अतर्रा में भर्ती कराया, जहां डॅाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे यहां लाकर भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक के मौसिया विजय ने बताया कि राममूरत हैदराबाद में मजदूरी करता था। 25 अप्रैल को गांव आया था। उसका परिवार की एक महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते उसने यह घटना अंजाम दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।