Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsDemand for Action Against Child Murder in Ambedkarnagar
बच्चे की हत्या करने वाले पर कब होगी कार्रवाई
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में सामाजिक न्याय प्रहरी के प्रदेश संयोजक बालमुकुंद धुरिया ने मुख्यमंत्री योगी से हत्या के अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 11 मई को नाऊसांडा के परशुरामपुर गांव में छह साल के बच्चे...
Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 15 May 2025 01:16 AM

अम्बेडकरनगर। सामाजिक न्याय प्रहरी के प्रदेश संयोजक बालमुकुंद धुरिया ने इल्फिातगंज में छह वर्ष के बच्चे बादल की हत्या करने वाले अभियुक्त कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री योगी से मांग की है। नाऊसांडा के परशुरामपुर गांव में गत 11मई को बिना किसी झगड़े के छह वर्ष के बच्चे बादल की हत्या कर दी गई। गरीब शिव शंकर गोंड शादी विवाह में खाना बनाकर अपना परिवार चलाता था। पीड़ित परिवार से मिल कर बालमुकुंद धुरिया ने मामले में आगे पैरवी करने का भरोसा दिलाया। उनके साथ जिला सह संयोजक रामबदन गोंड, हनुमान गोंड मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।