Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAMU Professor Dr Faizan Ahmed Wins First Prize at Kerala Idea Convention for Research on Biodegradable Films
आइडिया कन्वेंशन में डॉ. फैजान को प्रथम पुरस्कार
Aligarh News - अलीगढ़ के एएमयू के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. फैजान अहमद को केरल में आयोजित आइडिया कन्वेंशन में प्रथम पुरस्कार मिला। उन्होंने बायोडीग्रेडेबल फिल्मों के महत्व पर जोर दिया, जो नीम के अर्क और नींबू के छिलके...
Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 15 May 2025 12:46 AM

अलीगढ़। एएमयू के पोस्ट हार्वेस्ट इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. फैजान अहमद को केरल में आयोजित आइडिया कन्वेंशन में प्रथम पुरस्कार मिला है। यह कार्यक्रम वरघीज कुरियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेयरी एंड फूड टेक्नोलॉजी, केरल में आयोजित हुआ था। डॉ. फैजान ने एक शोध पत्र भी प्रस्तुत किया। उन्होंने प्लास्टिक पैकेजिंग के मुकाबले बायोडीग्रेडेबल फिल्मों के महत्व पर जोर देकर बताया कि नीम के अर्क और नींबू के छिलके से प्राप्त पेक्टिन को मिलाकर बनाई गई ये फिल्में कैसे खुबानी फल के लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।