Vaibhav Suryavanshi ipl century breaks many records youngest batter fastest by an Indian overall second fastest 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक से उलट-पलट डाला रिकॉर्ड बुक, जो पहले कभी नहीं हुआ वो कर डाले
Hindi Newsफोटोखेल14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक से उलट-पलट डाला रिकॉर्ड बुक, जो पहले कभी नहीं हुआ वो कर डाले

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक से उलट-पलट डाला रिकॉर्ड बुक, जो पहले कभी नहीं हुआ वो कर डाले

राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में शतक जड़कर क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस कर डाला है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ सोमवार को 38 गेंद में 101 रन की पारी के दौरान सूर्यवंशी ने कई रिकॉर्ड तोड़े। ये IPL में उनका तीसरा ही मैच था। वह IPL में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

Chandra Prakash PandeyTue, 29 April 2025 02:36 PM
1/8

वैभव सूर्यवंशी टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय

वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर के तीसरे ही मैच में इतिहास रचते हुए टी-20 में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के ही यूसुफ पठान के नाम था जिन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ा था।

2/8

टी-20 में शतक जड़ने वाला सबसे युवा बल्लेबाज

वैभव सूर्यवंशी टी-20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 14 वर्ष और 32 दिन की उम्र में शतक जड़ा है। आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था जिन्होंने आरसीबी की ओर से 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतक जड़ा था। तब मनीष की उम्र 19 वर्ष 253 दिन थी।

3/8

आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक

वैभव सूर्यवंशी का 35 गेंदों में शतक आईपीएल इतिहास में किसी भी बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है। पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं। गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ महज 30 गेंद में शतक पूरा किया था।

4/8

आईपीएल की किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के लगाए। आईपीएल में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय के मामले में वह संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। मुरली विजय ने भी 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक पारी में 11 छक्के जड़े थे।

5/8

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे तेज शतक

वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था जिन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद में शतक जड़ा था।

6/8

टी-20 शतक में सबसे ज्यादा बाउंड्री से रन का रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शतकीय पारी से एक और रिकॉर्ड बनाया है। यह टी-20 में सबसे ज्यादा बाउंड्री वाले रनों के साथ शतक है। सूर्यवंशी ने अपने शतक के दौरान 94 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे। उन्होंने अपनी पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए।

7/8

Rajasthan Royals' Vaibhav Suryavanshi (L) is being greeted by his teammate Yashasvi Jaiswal as he walks back to the pavilion after his dismissal during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Rajasthan Royals and Gujarat Titans at the Sawai Mansingh Stadium in Jaipur on April 28, 2025. (Photo by Sajjad HUSSAIN / AFP) / -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE --

8/8

सबसे कम उम्र में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी तूफानी शतकीय पारी से राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला। आईपीएल के अब तक के इतिहास में वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।