वैभव सूर्यवंशी ने अपने आईपीएल करियर के तीसरे ही मैच में इतिहास रचते हुए टी-20 में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के ही यूसुफ पठान के नाम था जिन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ा था।
वैभव सूर्यवंशी टी-20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 14 वर्ष और 32 दिन की उम्र में शतक जड़ा है। आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था जिन्होंने आरसीबी की ओर से 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतक जड़ा था। तब मनीष की उम्र 19 वर्ष 253 दिन थी।
वैभव सूर्यवंशी का 35 गेंदों में शतक आईपीएल इतिहास में किसी भी बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है। पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं। गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ महज 30 गेंद में शतक पूरा किया था।
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के लगाए। आईपीएल में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय के मामले में वह संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। मुरली विजय ने भी 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक पारी में 11 छक्के जड़े थे।
वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था जिन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद में शतक जड़ा था।
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शतकीय पारी से एक और रिकॉर्ड बनाया है। यह टी-20 में सबसे ज्यादा बाउंड्री वाले रनों के साथ शतक है। सूर्यवंशी ने अपने शतक के दौरान 94 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे। उन्होंने अपनी पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए।
वैभव सूर्यवंशी को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी तूफानी शतकीय पारी से राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला। आईपीएल के अब तक के इतिहास में वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।