Water Supply Issues in Belanv Panchayat Homes Lacking Connections फटी पाइप से रोजाना बह जा रहा है सैकड़ों लीटर पानी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsWater Supply Issues in Belanv Panchayat Homes Lacking Connections

फटी पाइप से रोजाना बह जा रहा है सैकड़ों लीटर पानी

बेलांव पंचायत के वार्ड छह के घरों में पेयजलापूर्ति का कनेक्शन नहीं दिया गया है। पाइपलाइन फटी हुई है, जिससे रोजाना सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 29 April 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
फटी पाइप से रोजाना बह जा रहा है सैकड़ों लीटर पानी

बेलांव पंचायत के वार्ड छह के सभी घरों में नहीं दिया है कनेक्शन शिकायत करने पर भी पाइप की मरम्मत व कनेक्शन नहीं दिया गया (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव पंचायत के राजा के अकोढ़ी गांव स्थित वार्ड छह में पेयजलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइपलाइन जगह-जगह से फट गई है। इस कारण रोजाना सैकड़ों लीटर पीनेवाला पानी बेवजह बह रहा है। इससे उन घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है, जिन्हें पेयजलापूर्ति के लिए कनेक्शन दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त वार्ड में नल-जल योजना के तहत करीब छह साल पहले पानी टंकी स्थापित की गई थी। तब से लोगों को एक बूंद पानी नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि अब पीएचईडी की देखरेख में घरों में पानी पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है। इसके माध्यम से कुछ घरों में कनेक्शन दिया गया है। अभी भी अधिकतर घर में कनेक्शन देना बाकी है। ग्रामीण त्रिवेणी दुबे व विष्णु दुबे ने बताया कि संवेदक से कई बार पाइप की मरम्मत करने व घरों में कनेक्शन देने के लिए कहा गया। लेकिन, इस दिशा में उनकी ओर से पहल नहीं की गई। करीब 10 घर में ही अभी तक कनेक्शन दिया गया है। जबकि कम से कम 100 घर में कनेक्शन देना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।