रतवार के पीआरएस के खिलाफ मुकदमा के लिए दिया आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे के दौरान पैसा लेने का वीडियो वायरल बीडीओ के निर्देश पर आवास पर्यवेक्षक ने नगर थाना में दिया है आवेदन

प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे के दौरान पैसा लेने का वीडियो वायरल बीडीओ के निर्देश पर आवास पर्यवेक्षक ने नगर थाना में दिया है आवेदन (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना में भभुआ प्रखंड की रतवार पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक बालकिसुन प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के दौरान पैसा लेकर सर्वे करने का वीडियो वायरल होने के आधार पर रोजगार सेवक पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक ने आवेदन दिया है। भभुआ बीडीओ सतीश कुमार के निर्देश पर ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक हैदर अली मियां ने आवेदन डाला है। नगर थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार द्वारा निर्देशित किया गया कि रतवार के पंचायत रोजगार सेवक बालकिसुन प्रसाद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सर्वे के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें प्रखंड से लेकर जिला के वरीय अफसरों को पैसा देने की बात कहते हुए पैसा लेकर सर्वे करने की बात सामने आयी। वीडियो में प्रथम दृष्टया प्रतित होता है कि पैसा लेकर सर्वे करने की बात कहीं जा रही है, जो विभागीय दिशा-निर्देश की अवहेलना है। आवेदन में कहा है कि ऐसी स्थिति में रतवार पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक बालकिसुन प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। हालांकि इस तरह के वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा है कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।