सीटीपीएस में सीआईएसएफ ने किया मॉक ड्रिल
चंद्रपुरा थर्मल यूनिट में सीआईएसएफ द्वारा मंगलवार को सीटीपीएस प्लांट के टीजी स्टोर में चोरी और आग जैसी खतरों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें कमांडर कैलाश यादव और अन्य अधिकारियों ने...

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल यूनिट के द्वारा मंगलवार को सीटीपीएस प्लांट के टीजी स्टोर कर्तव्य स्थल में चोरी और आग जैसे खतरों से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल किया। इसमें कम से कम समय में कार्रवाई करते हुए परिस्थिति को कंट्रोल में करने व संभावित खतरों से सावधान रहने जैसी कार्रवाई/अभ्यास कराया गया। इसमें यूनिट कमांडर/उप कमांडेंट कैलाश यादव, सहायक कमांडेंट वाखरे ऋषिकेश वसंत, इंस्पेक्टर (फायर) गौतम राय, कंपनी कमांडर प्रतिभा सिंह, डीवीसी प्रबंधन व स्थानीय पुलिस सहित कई बल सदस्य शामिल थे। यूनिट कमांडर यादव ने कहा कि किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए ताकि होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। कहा कि सीआईएसएफ की हमेशा पहली प्राथमिकता सुरक्षा एवं संरक्षण रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।