Teen Goes Missing in Godhanpur Police Launch Search for 15-Year-Old Sohan Kumar ननिहाल से गांव जाने के रास्ता से किशोर गायब, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTeen Goes Missing in Godhanpur Police Launch Search for 15-Year-Old Sohan Kumar

ननिहाल से गांव जाने के रास्ता से किशोर गायब

(पेज चार) छात्रा के गायब मामले में महिला को पकड़ाछात्रा के गायब मामले में महिला को पकड़ाछात्रा के गायब मामले में महिला को पकड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 29 April 2025 09:02 PM
share Share
Follow Us on
ननिहाल से गांव जाने के रास्ता से किशोर गायब

(पेज चार) भगवानपुर। ननिहाल से अपने गांव जाने के दौरान रास्ते से एक किशोर गायब हो गया। किशोर के नाना भगवानपुर निवासी रामेश्वर श्रीवास्तव उर्फ बंगा लाल ने थाने में अपनी नाती के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज़ कराई है। लापता 15 वर्षीय सोहन कुमार चैनपुर थाना क्षेत के चंदा (चंदा-केवां) गांव निवासी संजय लाल श्रीवास्तव का पुत्र है। आवेदन में लिखा है कि सोहन 27 अप्रैल को यहां से अपने गांव के लिए निकला था। लेकिन, वह घर नहीं पहुंच सका। उसकी काफी खोजबीन की गई। उसके मामा अजय लाल श्रीवास्तव ने बताया कि भगवानपुर थाना चौक के सीसीटीवी का फुटेज देखा जा रहा है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सनहा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की गई है। छात्रा के गायब मामले में महिला को पकड़ा चैनपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 अप्रैल को कोचिंग करने आई दसवीं कक्षा की छात्रा के गायब होने के मामले में चांद पुलिस चैनपुर की एक महिला को पकड़ा है। छात्रा चांद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली है। उसके परिजनों द्वारा उसकी काफी तलाश करने के बाद उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। तब उसके पिता ने चांद थाने में एफआईआर दर्ज कराई। चांद व चैनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक व्यवसाई महिला को पकड़कर चांद ले गई। पुलिस द्वारा महिला को पकड़ने के बाद कई तरह की चर्चाएं की जा रही है। चांद थानाध्यक्ष का कहना है कि पीड़िता के पिता ने आवेदन देकर अपहरण करने का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।