Two Youths Detained in Bhagwanpur Village for Misconduct with Revenue Officer परिमार्जन को ले हुई बकझक में युवकों को हिरासत में लिया, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTwo Youths Detained in Bhagwanpur Village for Misconduct with Revenue Officer

परिमार्जन को ले हुई बकझक में युवकों को हिरासत में लिया

भगवानपुर गांव में मंगलवार को दो युवकों ने अंचलाधिकारी के साथ बकझक की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। युवकों में रमेश साह और कन्हैया साह शामिल हैं। सीओ ने युवक को बाहर निकालने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 29 April 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
परिमार्जन को ले हुई बकझक में युवकों को हिरासत में लिया

भगवानपुर गांव के दो युवक अंचलाधिकारी से कर रहे थे बकझक बोले थानाध्यक्ष, दोनों को एसडीएम के समक्ष पेश किया जाएगा (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता । स्थानीय अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को भूमि का परिमार्जन कराने के काम से गए दो युवकों से बकझक होने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए युवकों में भगवानपुर गांव के चमरू साह के पुत्र रमेश साह व सुरेश साह के पुत्र कन्हैया साह शामिल हैं। बहस होते देख सीओ ने गार्ड को बुलाकर युवक को बाहर निकालने के लिए कहा। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को पकड़कर थाने ले गई। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बकझक करने वाले युवक पर धारा 170 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा। सीओ अर्पणा कुमारी से पूछे जाने पर कहा कि परिमार्जन को लेकर दोनों युवक मेरे पास आए थे। दोनों को परिमार्जन में सहूलियत से काम करने के लिए कह रही थी। इसी दौरान वह आक्रोशित होकर उनसे बकझक करने लगे। तब पुलिस को सूचना देनी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।