Camer Police Recovers Dozens of Lost Mobiles Under Operation Muskaan पुलिस अधीक्षक ने गायब 36 लोगों का मोबाइल वापस किया, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCamer Police Recovers Dozens of Lost Mobiles Under Operation Muskaan

पुलिस अधीक्षक ने गायब 36 लोगों का मोबाइल वापस किया

कैमूर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान योजना के तहत नगर थाना में 36 लोगों के महीनों से गायब मोबाइल वापस किए। एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि मोबाइल के नंबर ट्रेस कर विभिन्न जगहों से बरामद किए गए। मोबाइल मिलने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 29 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस अधीक्षक ने गायब 36 लोगों का मोबाइल वापस किया

ऑपरेशन मुस्कान योजना के तहत नगर थाना में बुलाकर दिया गया मोबाइल महीनों से खोया हुआ मोबाइल पाकर युवक-युवती व अन्य दिखे काफी खुश (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान योजना के तहत नगर थाना में मंगलवार को तीन दर्जन लोगों को बुलाकर उनका गायब, चोरी गया व गिरे हुए मोबाइल को बरामद कर उन्हें वापस किया। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने नगर थाना में मंगलवार को 36 लोगों के महीनों से गायब मोबाइल को वापस किया। एसपी ने बताया कि मोबाइल सेट के नंबर को ट्रेस कर विभिन्न जगहों से बरामद किया। गायब मोबाइल की खोजबीन के लिए पुलिस की एक विशेष टीम को लगायी गयी है। टीम के सदस्योंद्वारा अब तक सैकड़ों मोबाइल बरामद कर लोगों को दिया गया। जिले के कई लोगों को उम्मीद नहीं थी कि उनका गायब मोबाइल बरामद होगा। लेकिन, वैसे मोबाइल को कैमूर पुलिस बरामद किया। मोबाइल मिलने के बाद युवक-युवती व अन्य लोग काफी खुश दिखे। मौके पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर रौशन कुमार, वर्षा रानी, पूजा भारती आदि थीं। फोटो- 29 अप्रैल भभुआ- 12 कैप्शन- बरामद करने के बाद मंगलवार को नगर थाना में उपभोक्ताओं को मोबाइल देते एसपी हरिमोहन शुक्ल व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।