7 stylish fancy trendy bottom wear for suits pant palazzo salwar Dhoti Pant designs सिंपल पैंट-प्लाजो नहीं! सूट के साथ बनवाएं ये 7 फैंसी बॉटम वियर, स्टाइलिश लुक के खूब होंगे चर्चे
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलसिंपल पैंट-प्लाजो नहीं! सूट के साथ बनवाएं ये 7 फैंसी बॉटम वियर, स्टाइलिश लुक के खूब होंगे चर्चे

सिंपल पैंट-प्लाजो नहीं! सूट के साथ बनवाएं ये 7 फैंसी बॉटम वियर, स्टाइलिश लुक के खूब होंगे चर्चे

डेली वियर हो या कोई खास मौका, अगर आप भी ज्यादातर सूट पहनना पसंद करती हैं तो ये फैंसी बॉटम वियर आपको जरूर देख लेने चाहिए। इस बार सिंपल पैंट प्लाजो की जगह ये सिलवाएं और अपने लुक को और फैशनेबल बनाएं।

Anmol ChauhanWed, 30 April 2025 04:18 PM
1/8

बॉटम वियर के साथ करें एक्सपेरिमेंट

अगर आप भी डेली वियर या किसी स्पेशल ऑकेजन के लिए सूट पहनना ज्यादा पसंद करती हैं, तो जाहिर है आपके वॉर्डरोब में ढेरों सूट होंगे। आप अच्छी तरह समझती होंगी कि सूट स्टिच कराने से पहले उसके डिजाइन को ले कर कितनी कन्फ्यूजन होती है। खासतौर से सूट के बॉटम वियर को ले कर। क्योंकि अक्सर हम पैंट या प्लाजो ही बनवा लेते हैं, जो वही सेम बोरिंग लुक देते हैं। तो क्यों इस बार आप अपने स्टाइल के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करें और पैंट प्लाजो की जगह बनवाएं ये फैंसी बॉटम वियर। ये सभी बॉटम वियर बेहद स्टाइलिश हैं और आपके सिंपल से सिंपल सूट को भी डिजाइनर लुक देंगे।

2/8

90s स्टाइल पैंट्स कराएं स्टिच

90s में बॉलीवुड फिल्मों की हीरोइनों को आपने इस तरह की बेल बॉटम पैंट्स पहने देखा ही होगा। अगर आप भी अपने लुक में थोड़ा बॉलीवुड चार्म और नाइंटीज की क्लासी वाइब्स एड करना चाहती हैं, तो ये बॉटम वियर स्टिच करा सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)

3/8

हेवी घेरदार पटियाला सलवार

इस तरह की हेवी घेरदार पटियाला सलवार आपके सिंपल से सूट को भी काफी स्पेशल बना देगी। ये देखने में काफी सुंदर लगती है और आपके लुक में पंजाबी कुड़ी वाला देसी टच एड करती हैं। (kaur b_instagram)

4/8

स्टाइलिश धोती पैंट

अपने सूट को थोड़ा सा इंडो वेस्टर्न टच देना है तो ये स्टाइलिश धोती पैंट बेस्ट रहेगी। इसमें लेस लगवाकर आप इसे और हेवी लुक दे सकती हैं। इसके साथ शॉर्ट कुर्ता स्टिच कराएं और और फैशनेबल लुक में कहर ढाएं। (Image Credit: @vanshikagaba23)

5/8

स्टाइलिश मोहरी वाली सलवार

सलवार ना सिर्फ देखने में अच्छी लगती है बल्कि काफी कंफर्टेबल भी होती है। ऐसे में अगर आप भी अपने सूट के साथ सिंपल सलवार बनवाने की सोच रही हैं तो उसकी मोहरी का पैटर्न कुछ ऐसा रख सकती हैं। (Image Credit: Blushbutique82)

6/8

ज्यादा कलियों वाला प्लाजो

सिंपल प्लाजो की जगह आजकल ढेर सारी कलियों वाला घेरदार प्लाजो ट्रेंड में है। खासतौर से किसी स्पेशल ऑकेजन के लिए अगर सूट स्टिच करा रही हैं, तो ये आपके सूट को बहुत ही सुंदर लुक देंगे।(Image Credit: Urbanstree_Pinterest)

7/8

फैंसी मोहरी वाली सिगरेट पैंट

गर्ल्स के बीच सिगरेट पैंट भी काफी पॉपुलर हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं और कंफर्टेबल भी होती हैं। ऐसे में आप भी अपने सूट के साथ सिगरेट पैंट स्टिच करा सकती हैं, लेकिन थोड़े से मॉडर्न स्टाइलिश ट्विस्ट के साथ। (Image Credit: TALENTED RITU INSAN)

8/8

चौड़ी मोहरी वाली सलवार

डेली वियर के लिए इस तरह की चौड़ी मोहरी वाली सलवार बेस्ट रहती है। इसे पहनकर आप कंफर्टेबल भी फील करेंगी और इसका बार बार कहीं अटकने का खतरा भी नहीं। ऐसी सलवार देखने में भी बेहद स्टाइलिश लगती हैं। (Image Credit: Pinterest)