दुकानदार से रुपये लेकर भाग निकला टप्पेबाज
Barabanki News - टिकैतनगर के परागदीन वैश्य ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर 1500 रुपये के फुटकर नोट मांगे और गमछे खरीदने के बहाने भाग गया। दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज...

टिकैतनगर। कस्बा व थाना टिकैतनगर निवासी परागदीन वैश्य की कस्बा के भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। परागदीन वैश्य ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को अपनी दुकान पर बैठे हुए थे कि सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और दुकान से सामान खरीदा। उसने 1500 रुपये के फुटकर सौ - सौ के नोट मांगे। उन्होंने फुटकर रुपये व्यक्ति को पकड़ा दिए और उसके द्वारा मांगे गए गमछों की संख्या पूरी करने के लिए पास की दुकान से और गमछे लाने चले गए। इसी दौरान वह व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
बुधवार को पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की। जिसपर पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मामले की छानबीन कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।