Tragic Loss Promising Translator Rupesh Nayak Dies in Accident Before Wedding मेहनत से बने थे अनुवादक, बचपन में ही उठा पिता का साया, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Loss Promising Translator Rupesh Nayak Dies in Accident Before Wedding

मेहनत से बने थे अनुवादक, बचपन में ही उठा पिता का साया

चौपारण के मेधावी छात्र रूपेश नायक ने 2023 में कर्नाटक सरकार में अनुवादक के पद पर सफलता प्राप्त की थी। सड़क हादसे में उनकी जान चली गई, जबकि अगले वर्ष उनकी शादी चतरा में तय थी। रूपेश परिवार का मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 1 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
मेहनत से बने थे अनुवादक,  बचपन में ही उठा पिता का साया

चौपारण प्रतिनिधि रूपेश नायक मेधावी छात्र था, उसने बचपन में ही अपने पिता को खो दिया था। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर उसने वर्ष 2023 में कर्नाटक सरकार के लिए अनुवादक के प्रतिष्ठित पद पर सफलता प्राप्त की थी। वह केंद्र और राज्य सरकार के बीच महत्वपूर्ण संचार का कार्य करते थे। घर का जीवकोपार्जन वही करते थे। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले रूपेश नायक के घर में अगले वर्ष शादी की शहनाई बजने वाली थी। उसकी शादी चतरा में तय हो चुकी थी और परिवार में खुशियों का माहौल था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंज़ूर था, जिसने इस युवा जीवन को असमय ही छीन लिया।

उसकी बीमार माँ का राँची में इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।