Rural Education Workshop Enrollment and Retention of Children Aged 5-18 नगर भवन में प्रखंड स्तरीय स्कूल रूआर कार्यशाला का आयोजन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsRural Education Workshop Enrollment and Retention of Children Aged 5-18

नगर भवन में प्रखंड स्तरीय स्कूल रूआर कार्यशाला का आयोजन

बरही में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। बीडीओ जयपाल महतो ने विद्यालय में नामांकन और बच्चों के ठहराव के महत्व पर चर्चा की। 25 अप्रैल से शुरू हुए रूआर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 1 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
नगर भवन में प्रखंड स्तरीय स्कूल रूआर कार्यशाला का आयोजन

बरही प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से नगर भवन में प्रखंड स्तरीय रूआर कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बीडीओ जयपाल महतो और संचालन बीईईओ किशोर कुमार ने किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं समग्र शिक्षा के तहत 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराने, अनामांकित बच्चों का नामांकन कराने और स्कूल में बच्चों के ठहराव को लेकर जानकारी दी गई। 10 मई तक बैक टू स्कूल कैंपेन कार्यक्रम चलाया जाएगा। कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ जयपाल महतो ने विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया और उसके महत्व को समझाया।

25 अप्रैल से शुरू हुआ रूआर कार्यक्रम 10 मई तक चलेगा। विशेष अभियान के तहत विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों का नामांकन किया जायेगा और नामांकित बच्चों को स्कूल में ठहराव के लिए विद्यालय स्तर पर प्रयास किया जाएगा। कार्यशाला में पंचायतों के मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक समेत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, मुखिया मनोज कुमार, मुखिया मोतीलाल चौधरी,बीईईओ किशोर कुमार, बीपीएम अरुण कुमार शर्मा, बीआरपी रवि चौरसिया, सीआरपी गुलाब प्रसाद, अरुण कुमार मेहता, बीरेंद्र प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, श्याम नारायण सिंह, ब्लॉक समन्वयक अशोक सकलानी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।