Tragic Accident Young Man Drowns in Pond While Going for Toilet बाराबंकी-युवक का शव दूसरे दिन तालाब में मिला, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsTragic Accident Young Man Drowns in Pond While Going for Toilet

बाराबंकी-युवक का शव दूसरे दिन तालाब में मिला

Barabanki News - बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के सालेपुर गांव में एक युवक का शव तालाब में मिला। शिवकुमार (35) शौच के लिए गया था, लेकिन पैर फिसलने से तालाब में गिरकर डूब गया। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन बुधवार सुबह उसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 1 May 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
बाराबंकी-युवक का शव दूसरे दिन तालाब में मिला

नन्दिूरा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के ममरखापुर मजरे सालेपुर गांव में मंगलार को शौच के लिए गए युवक का शव बुधवार को घर के सामने ही तालाब में मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के ममरखापुर मजरे सालेपुर गांव निवासी शिवकुमार (35) पुत्र सियाराम मंगलवार दोपहर के समय शौच के लिए घर से गया था। घर के सामने ही तालाब के किनारे पैर फिसलने से शिव कुमार तालाब में गिर कर डूब गया। वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

बुधवार सुबह तालाब में शिवकुमार का शव उतारता हुआ देखकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शौच के लिए गए युवक का पैर में फिसलने से तालाब में डूब कर मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।