Hindi Newsफोटोगैजेट्सतीन महीने मिलेगी 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड, ओटीटी और टीवी चैनल फ्री, कॉलिंग भी

तीन महीने मिलेगी 100Mbps तक की इंटरनेट स्पीड, ओटीटी और टीवी चैनल फ्री, कॉलिंग भी

तीन महीने तक चलने वाले इन प्लान में आपको 100Mbps तक की स्पीड मिलेगी। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा और ओटीटी ऐप्स का भी ऐक्सेस मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

Kumar Prashant SinghSun, 20 April 2025 03:47 PM
1/7

तीन महीने मिलेगी 100Mbps तक की स्पीड, ओटीटी और टीवी चैनल फ्री, कॉलिंग भी

किफायती दाम में लंबी वैलिडिटी वाले हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान की तलाश में हैं, तो जियो फाइबर के क्वार्टरली पोस्टपेड प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। तीन महीने तक चलने वाले इन प्लान में आपको 100Mbps तक की स्पीड मिलेगी। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा और ओटीटी ऐप्स का भी ऐक्सेस मिलेगा। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में।

2/7

599 रुपये वाला प्लान

इस प्लान को तीन महीने के लिए आप 1797 रुपये में सब्सक्राइब करा सकते हैं। इस प्लान में कंपनी 30Mbps की स्पीड और अनलिमिटेड डेटा ऑफर कर रही है।

3/7

टीवी चैनल और ओटीटी भी

इस प्लान में कंपनी फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ 800 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस दे रही है। साथ ही इसमें आपको 11 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस भी मिलेगा।

4/7

888 रुपये वाला प्लान

जियो फाइबर के इस प्लान को आप 2664 रुपये में तीन महीने के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा और 30Mbps की स्पीड मिलेगी।

5/7

टीवी चैनल और ओटीटी भी

यह प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल और 14 ओटीटी ऐप के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है, जिसमें जियो हॉटस्टार भी शामिल है। प्लान में कंपनी फ्री कॉलिंग भी दे रही है।

6/7

899 रुपये वाला प्लान

इस प्लान को आप 2697 रुपये में तीन महीने के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। यह प्लान 100Mbps की इंटरनेट स्पीड के साथ आता है। इसमें आपको फ्री कॉलिंग भी मिलेगी।

7/7

टीवी चैनल और ओटीटी भी फ्री

जियो फाइबर के इस प्लान में आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 11 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस भी मिलेगा। बताते चलें कि इन प्लान के क्वॉटर्ली सब्सक्रिप्शन के साथ आपको जीएसटी भी देना होगा।