केवि स्कूल में प्रमाण पत्र का वितरण समारोह
सिमडेगा के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में एनआईईएलआईटी द्वारा आयोजित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत भागदारी प्रमाण पत्र का वितरण समारोह हुआ। कक्षा आठ के...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिमडेगा में शनिवार को एनआईईएलआईटी का भागदारी प्रमाण पत्र का वितरण समारोह किया गया। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करने वाले छात्रों को भागदारी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा 10 से 14 फरवरी तक पीएम श्री योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इसके तहत विद्यालय में चार दिनों तक थ्योरी की कक्षाएं चलाई गई थी। कार्यक्रम में कक्षा आंठवी के छात्रों ने भाग लिया था, जो अब कक्षा 9 में पदोन्नत हो चुके हैं। कार्यक्रम को सुचारू रूप से पूर्ण करने के उपलक्ष्य में सभी भाग लिए हुए विद्यार्थियों को यह भागदारी प्रमाण पत्र से नवाजा गया। इस इंटर्नशिप से छात्रों ने तकनीकी ज्ञान, प्रोग्रामिंग कौशल, समस्या समाधान की क्षमता और व्यावसायिक दक्षताएं प्राप्त की। प्रमाण पत्र वितरण समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य पी लकड़ा ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।