छात्रा का स्कूल के रास्ते से अपहरण कर दुष्कर्म
पलवल में 12वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर बल्लभगढ़ ले जाकर दुष्कर्म किया गया। गदपुरी थाना पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। छात्रा ने जैसे-तैसे आरोपी से भागकर...

पलवल,संवाददाता। 12वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर बल्लभगढ़ ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी गांव से दूर दूसरे गांव में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। शिकायत में कहा कि उसकी बेटी रोजाना की तरह घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते से उसे एक युवक अपहरण करके बल्लभगढ़ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंची और आपबीती अपनी मां को बताई। उसकी मां ने इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया और मामले की शिकायत लेकर गदपुरी थाना पहुंचे। गदपुरी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गदपुरी थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। छात्रा के परिजनों का कहना है कि छात्रा में इतना भय बना हुआ है कि वह स्कूल जान से भी डर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।