Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsSundergarh Hospital Introduces Play Facilities for Children to Enhance Patient Care

सदर अस्पताल में बच्चों के खेलने के लिए कराई गई है सुविधा

सिमडेगा के सदर अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाओं के साथ-साथ छोटे बच्चों के खेलने के लिए भी व्यवस्था की गई है। अस्पताल प्रबंधन ने पालनाघर और लिटिल प्ले ग्राउंड की स्थापना की है, जिससे मरीज माताएं इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 27 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में बच्चों के खेलने के लिए कराई गई है सुविधा

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में मरीजो को सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ बच्चों को भी खेलने के लिए कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी गई है। इधर अस्पताल प्रबंधन भी जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी में जुटा है। अस्पताल परिसर में छोटे बच्चों के लिए पालनाघर और एक लिटिल प्ले ग्राउंड की व्यवस्था की गई है। जिसमें बच्चों के मनोरंजन की कई साधन उपलब्ध कराए गए है। बताया गया कि छोटे बच्चों के साथ अस्पताल आने वाली मरीज मां को इलाज के दौरान बच्चे परेशान नहीं करें। माताओं के इलाज के दौरान बच्चे पालना में झूल सकते हैं या लिटिल प्ले ग्राउंड में खेल सकते हैं। यह सुविधा बच्चों को अस्पताल के माहौल से निपटने में मदद करती है और उनकी चिंता को कम करती है। इस मामले में सीएस डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि खेल अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए महत्वपुर्ण है। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने, संसाधित करने और अस्पताल में रहने के दौरान समान्यता की भावना विकसित करने का एक तरीका भी प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें