आंगनबाड़ी की नौकरी दिलाने के नाम वसूली पर प्रधान सहायक सस्पेंड
Bahraich News - बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई। आंगनबाड़ी कार्यकत्री पदों पर शिकायतों का निस्तारण किया गया। फखरपुर में अवैध वसूली के मामले में प्रधान सहायक को निलंबित किया...

बहराइच,संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई।जिले में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों पर प्रचलित चयन में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन कराये गये आवेदन पत्रों में त्रुटिपूर्ण आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों का क्रमांक सीएससी द्वारा अंकित किये जाने की समीक्षा की गई। चयन में अवैध वसूली के मामले में फखरपुर में तैनात प्रधान सहायक को निलंबित किया गया है।
डीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री के चयन से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों की संयुक्त सम्बन्धित तहसीलदार, बीडीओ, सीडीपीओ संयुक्त रूप से जॉच आख्या करेंगे। अभ्यर्थियों द्वारा ऑन लाइन कराये गये आवेदन फार्मों में त्रुटिपूर्ण आय/जाति एवं निवास प्रमाण पत्र का क्रमांक अंकित करने वाली सीएससी पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि ब्लाकों में आय, जाति व निवास में गड़बड़ी है तो सम्बन्धित लेखपाल को मुख्यालय अटैच किया जाएगा। सीडीओ मुकेश चन्द्र बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर चयन के लिए बाल विकास परियोजना फखरपुर में तैनात प्रधान सहायक मनोज कुमार द्वारा अभ्यर्थी से उत्कोच लिये जाने के मामले में निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की ओर से निलंबित कर दिया गया है। एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, डीपीओ राज कपूर, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बीपी सत्यार्थी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।