Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act Initiates Water Conservation Projects in Banda

जल संचयन को नदी-नालों का जीर्णोद्धार शुरू, लगाए मनरेगा श्रमिक

Banda News - बांदा में विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी और डीएम जे.रीभा की उपस्थिति में मनरेगा के तहत जल संचयन के लिए नदी-नालों का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हुआ। विधायक ने खेत, घर और गांव के पानी के समुचित संचय की आवश्यकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाSun, 27 April 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
जल संचयन को नदी-नालों का जीर्णोद्धार शुरू, लगाए मनरेगा श्रमिक

बांदा। संवाददाता विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी और डीएम जे.रीभा की उपस्थिति में ग्राम जखनी में मनरेगा के अन्तर्गत जल संचायन के लिए नदी-नालों में जीर्णोद्धार का कार्य का शुभारम्भ हुआ। ब्लॉक बडोखर खुर्द की ग्राम पंचायत लुकतरा में लुकतरा नाला, ब्लॉक तिन्दवारी में ग्राम पंचायत सैमरी के सैमरी नाला, ब्लॉक महुआ में ग्राम जखनी के जखनी बडी नरही नाला, ब्लॉक जसपुरा में ग्राम पंचायत गडरिया से गुजरी चन्द्रावल नदी, ब्लॉक नरैनी में ग्राम पंचायत रानीपुर(सकतपुर) मदरार नाला, ब्लॉक बबेरू में ग्राम पंचायत अलिहा में नीति आयोग द्वारा चिन्हित तालाबों का निर्माण कार्य मनरेगा के द्वारा कराये गये कार्य का शुभारम्भ विधायक ने किया।

विधायक ने कहा कि खेत का पानी खेत, घर का पानी घर, गांव का पानी गांव में एकत्र होना चाहिए। इसके लिए सरकार द्वारा मेडबन्दी, नदियों को जोड़ने एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को कराया जा रहा है। बबेरू में 47 तालाबों का निर्माण कार्य मनरेगा के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें नीति आयोग से तीन लाख रुपये की धनराशि दी जायेगी। नदी नाला निर्माण कार्य के लिए स्वयं भी फावड़ा चलाकर कार्य प्रारम्भ कराया। डीएम ने कहा कि इन कार्यों को कराए जाने से मनरेगा श्रमिकों को रोजगार और वर्षा जल संचयन से लाभ होगा। इस दौरान ब्लाक प्रमुख महुआ उर्मिला कबीर, डीसी मनरेगा अजय कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें