रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने कई प्लान्स में बड़े बदलाव किए हैं, जिनके बारे में काफी कम लोग जानते हैं। बता दें कि जियो ने अपने 4 प्लान्स में मिलने वाले फायदों को पूरी तरह से बदल दिया है। जियो ने 69 रुपये, 139 रुपये, 448 रुपये, 445 रुपये वाले प्लान्स में बदलाव किया है। जानिए किस प्लान में जियो ने क्या चेंज किया है। आइए समझते हैं कि इन प्लान्स से अब यूजर्स को क्या मिलेगा।
Jio ने अब डेटा बूस्टर प्लान्स की वैधता को बदल दिया है और उन्हें स्टैंडअलोन वैधता दे दी है। जियो के 69 रुपये वाले डेटा प्लान के साथ अब यूजर्स को 6GB डेटा के साथ केवल 7 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। यह प्लान तभी काम करेगा जब यूजर के पास Jio का बेस एक्टिव प्रीपेड प्लान होगा।
रिलायंस जियो का 139 रुपये वाला डेटा प्लान 12GB डेटा के साथ आता है और इसकी वैधता 69 रुपये वाले प्लान जितनी ही यानी 7 दिन है। पहले इन प्लान्स में यूजर्स को पहले एक्टिव प्लान जितनी वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब इस प्लान में लिमिटेड वैलिडिटी मिल रही है। उदाहरण के लिए, यदि यूजर्स के बेस प्लान की वैधता 42 दिनों की है तो ये डेटा बूस्टर प्लान 42 दिनों तक एक्टिव रहते थे, लेकिन अब यह फायदा नहीं मिलेगा।
जियो के नए 448 रुपये वाले प्लान में अब डेटा नहीं मिलता है सिर्फ कॉल और SMS के लिए फोन दिए जाते हैं। जियो के इस प्लान में 84 दिन वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में पूरे 84 दिन के लिए 1000 SMS मिलते हैं। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। लेकिन पहले जियो के 448 रुपये वाले प्लान में डेली 2जीबी डेटा, 100SMS डेली और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन साथ-साथ JioTV App, Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode, और Hoichoi जैसे ऐप्स भी फ्री मिलते थे।
रिलायंस जियो ने हाल ही में 445 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन और 2GB दैनिक डेटा के साथ आता है। यह प्लान यूजर के लिए अनलिमिटेड डेटा भी बंडल करता है। इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसमें यूजर्स को JioTV प्रीमियम भी मिलता है। प्लान में यूजर्स को SonyLIV, ZEE5, JioCinema प्रीमियम, Lionsgate Play, डिस्कवरी+, SunNXT, कांचा लन्नका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, होइचोई और फैनकोड मिलते हैं।