Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़pm modi bageshwar dham visit live updates cancer hospital foundation stone dhirendra krishna shastri bjp

PM Modi Bageshwar Dham Visit: मोदी ने तय किया है कि कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जाएगा; PM का ऐलान

PM Modi Bageshwar Dham Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम वैश्विक निवेश सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और एक अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री भाजपा नेताओं से बातचीत भी करेंगे।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 23 Feb 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
PM Modi Bageshwar Dham Visit: मोदी ने तय किया है कि कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जाएगा; PM का ऐलान

PM Modi Bageshwar Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन पीएम मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले बालाजी भगवान की पूजा की। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी उनके साथ थे। पीएम ने बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर संस्थान का शिलान्यास किया। मोदी ने सभा में आए लोगों को भी संबोधित किया। पीएम के निशाने पर नेताओं का एक वर्ग भी रहा। पीएम ने मंच से ऐलान किया कि आने वाले 3 साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा बनने वाले नए कैंसर संस्थान के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई दी। मोदी ने उन्हें अपना छोटा भाई बताया। बता दें कि मोदी आज भोपाल में ही विश्राम करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मोदी शाम 4 बजे भाजपा सांसदों, विधायकों और शीर्ष पदाधिकारियों से बातचीत और एक संगठनात्मक बैठक भी करेंगे।

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पिछली बार जब छतरपुर आया था तो यहां मैंने हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। आपको ध्यान होगा कि इसमें 45 हजार करोड़ रुपए की केन-बेतवा लिंक परियोजना भी थी। ये परियोजना कितने दशकों से लटकी हुई थी। कितनी सरकारें आईं और चली गईं। हर पार्टी के नेता भी बुंदेलखंड आते थे, लेकिन यहां पानी की किल्लत बढ़ती ही चली गई। पिछली किसी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया, ये काम भी तब शुरू हुआ, जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया।

3:31 PM: देश के हर जिले में खुलेंगे कैंसर डे केयर सेंटर

प्रधानमंत्री मोदी ने कैंसर की दवाओं को लेकर कहा कि मोदी ने तय किया है कि आगे कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जाएगा। इसके अलावा हमने इस बार के बजट में भी कैसर के खिलाफ कई कदम उठाने का फैसले किया है। पीएम मोदी ने ऐलान किया कि अगले 3 साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। मोदी ने आगे कहा कि इस एकता के महाकुंभ में हजारों डॉक्टर्स, हजारों स्वयंसेवक स्वतः स्फूर्त भाव से,समर्पित और सेवाभाव से इसमें लगे हुए हैं। जो लोग एकता के इस महाकुंभ में जा रहे हैं वो इन प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। ऐसे ही भारत में कितने ही बड़े-बड़े अस्पताल भी हमारे धार्मिक संस्थाओं की ओर से चलाए जा रहे हैं।

03:20 PM:महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही-पीएम

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज कल हम देख रहे हैं महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है,संतों के दर्शन किए हैं। अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है, ये एकता का महाकुंभ है।

03:15 PM: हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया- मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम ये एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं,तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया। हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है।

3:07 PM: बागेश्वर धाम से पीएम मोदी का नेताओं पर निशाना

बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई बताया। मोदी ने कहा धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में अब भजन,भोजन के साथ निरोग रखने का काम भी होगा। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का माखौल उड़ाता है, लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करतकी दिखती हैं। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग किसी न किसी भेष में रहे हैं। हमारे मत, मान्यताओं, मंदिरों और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। हमारी प्रथाओं को गाली देते हैं। धर्म, संस्कृति से प्रगितिशील लोगों की एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा है।

3:00 PM: पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा होगी:पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। अभी मैंने यहां बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है। ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा,पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा होगी।

2:52 PM:छतरपुर के बागेश्वर धाम के मंदिर में पीएम ने की पूजा

पीएम मोदी सबसे पहले छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंचे जहां उन्होंने वहां स्थित बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। उनके साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी मौजूद थे। पीएम मोदी आज कैंसर इंस्टिट्यूट का उद्घाटन करेंगे।

2:50 PM: बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी के तारीफ में धीरेंद्र शास्त्री ने पढ़े कसीदे

एमपी के छतरपुर पहुंचे पीएम मोदी आज कैंसर इंस्टिट्यूट पहुंचे पीएम मोदी की तारीफ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खूब कसीदे पढ़े। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम ऐसे पीएम मिले हैं, जो गाय, गंगा और गरीबों की बात करते हैं। पीएम मोदी हमने ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जो संतो और महंतो की चर्चा करते हैं। अभी तक अस्पतालों में मंदिर थे और अब मंदिर में अस्पताल होगा। यह बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा वरदान है। विश्वामित्र का भारत,विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है।

Live Updates:

2.30 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर बालाजी की आरती की। अब वे पंडाल की तरफ जा रहे हैं जहां वे कैंसर अस्पताल की नींव रखेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु-संत भी मौजूद रहेंगे।

2.25PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर बालाजी के मंदिर पहुंच गए हैं। पीण विधिवत पूजा कर रहे हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उनके साथ मौजूद हैं।

2.20 PM: बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और अन्य गणमान्य नागरिकों ने पीएम मोदी की अगवानी की। इसके बाद वे सेना के हेलीकॉप्टर से छतरपुर जिले में ही स्थित गढा (बागेश्वर धाम) रवाना हो गए। पीएम बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध बागेश्वर मंदिर में पूजा और दर्शन के बाद कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे।

2.15 PM: कैंसर अस्पताल का निर्माण बागेश्वर धाम ट्रस्ट के द्वारा कराया जा रहा है। 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान का थोड़ी देर में पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे।

2.10 PM: मध्य प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष और भाजपा सांसद वीडी शर्मा ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश को दो दिन समर्पित करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के विकास के लिए इतना समय देंगे और सीधे अनौपचारिक चर्चा करेंगे।'

2.02 PM: प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद हैं। पीएम मोदी सबसे पहले बागेश्वर धाम में दर्शन करेंगे।

1.58 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंच गए हैं। वे थोड़ी देर में अस्पताल की नींव रखेंगे।

1.23 PM: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वह बागेश्वर धाम में बनने वाले 100 बेड वाले अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। शाम को वह भोपाल पहुंचेंगे, जहां वह विधायकों, सांसदों और निर्वाचित पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। कल वह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे, जहां वह देश-दुनिया के निवेशकों से चर्चा करेंगे।’

1.04 PM: 25 एकड़ में अस्पताल बनाया जाएगा। जिसे पिरामिड आकार में डिजाइन किया गया है। इसका निर्माण चार चरणों में किया जाएगा।

12.52 PM: बागेश्वर धाम सरकार ने एक्स पर लिखा, 'इंतजार की घड़िया समाप्त होने को है कुछ ही पलो में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी पधार रहे है। अस्पताल में मंदिर सभी ने बनवाया होगा, मंदिर में अस्पताल 'बागेश्वर धाम सरकार' बनवा रहे हैं।'

12.26 PM: कुछ देर बाद प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम पहुंच जाएंगे। मंच पर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

12.10 PM: पीएम मोदी दिन में विशेष विमान से छतरपुर जिले के खजुराहो आएंगे। वे वहां से हेलीकॉप्टर से गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम पहुंचकर कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से वापस खजुराहो पहुंचकर विशेष विमान से भोपाल आएंगे। भोपाल में वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद रात्रिविश्राम राजभवन में करेंगे।

11.48 AM: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के का जनता की तरफ से स्वागत किया। डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मध्यप्रदेश आगमन की सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। मैं स्वयं उनकी अगवानी करने के लिए छतरपुर जा रहा हूं। मध्यप्रदेश की धरा पर आपका हृदय से वंदन, अभिनंदन करता हूं।'

11.20 AM: बागेश्वर धाम में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी रहेंगे। वह बालाजी के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। मंच पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उनकता स्वागत करेंगे।

11.10 AM: पीएम मोदी के दौरे से पहले की तैयारियों पर एसपी अगम जैन ने कहा, 'पीएम मोदी आज यहां पहुंचेंगे। हमने उचित व्यवस्था की है। काफी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। पीएम मोदी कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं कि जनता को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।'

10.59 AM: प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम सरकार में पूजा-अर्चना करेंगे। करीब दो लाख लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।

10.35 AM: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, 'हमने पीएम मोदी के आगमन की पूरी तैयारी कर ली है। पीएम मोदी सबसे पहले बागेश्वर धाम जाएंगे और कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। वह बीजेपी विधायकों और सांसदों के साथ बैठक भी करेंगे। पहली बार पीएम मोदी राजभवन में रुकेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।'

10.21 AM: प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से दोपहर 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 12.35 पर वे हेलिकॉप्टर के जरिए गढ़ा गांव जाएंगे। पीएम एक बजे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। यहां वे अस्पताल की नींव रखेंगे।

10.10 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज एख मंच पर दिखाई देंगे। पीएम यहां एक कैंसर अस्पताल की नींव रखेंगे। कार्यक्रम स्थाल के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। लोगों मेम पीएम को देखने के लिए उत्साह है।

10.02 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छतरपुर के गढ़ा में बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयायी इस कार्यक्रम के लिए जुटने लगे हैं। उनमें बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने पीएम मोदी की सराहना की।

9.56 AM: प्रधानमंत्री मोदी कैंसर अस्पताल का शिलान्साय करने के साथ ही बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन भी करेंगे।

9.48 AM: बागेश्वर धाम सरकार ने एक्स पर लिखा, 'देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पलके बिछाए इंतजार कर रहा है बागेश्वर परिवार…आपका स्वागत बंदन अभिनंदन।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें