Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ajay Devgan Portfolio Stock have 10 lakh share of this company stock surges skyrocket

अजय देवगन ने खरीदे हैं इस कंपनी के 10 लाख शेयर, ₹7 से बढ़कर ₹200 पर आ गया भाव

  • Ajay Devgan Portfolio Stock: कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को कारोबार के दौरान 10% तक चढ़कर 199.50 रुपये पर पहुंच गए थे। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन कंपनी में निवेशक हैं। इनके पास 10 लाख शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 1,400 करोड़ रुपये है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
अजय देवगन ने खरीदे हैं इस कंपनी के 10 लाख शेयर, ₹7 से बढ़कर ₹200 पर आ गया भाव

Ajay Devgan Portfolio Stock: भारतीय शेयर बाजारों में हजारों कंपनियां एक्सचेंजों पर लिस्टेड हैं, जिनमें से कई ने मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जो कि शानदार रिटर्न दिए हैं। इसमें बॉलीवुड स्टार अजय देवगन का भी निवेश है। हम बात कर रहे हैं - पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के शेयरों की। पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के शेयर बीते शुक्रवार को कारोबार के दौरान 10% तक चढ़कर 199.50 रुपये पर पहुंच गए थे। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन कंपनी में एक निवेशक हैं। इसका मार्केट कैप 1,400 करोड़ रुपये है।

अजय देवगन के पास 10 लाख शेयर

फिल्म निर्माण, डिस्ट्रिब्यूशन और एग्जिबिशन में लगे पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल मशहूर नाम है, जो दृश्यम, द डिप्लोमैट जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। दृश्यम स्टार अजय देवगन के पास भी 10 लाख शेयरों के साथ कंपनी में 1.41 फीसदी हिस्सेदारी है। बता दें कि पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के शेयर अब 10 रुपये के स्तर से बढ़कर लगभग 200 रुपये के स्तर तक पहुंच गए हैं। यानी 2700 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 5 साल पहले स्टॉक में 10,000 रुपये का निवेश किया होता (24 फरवरी, 2020 को 7.22 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से), तो आज उनका निवेश बढ़कर 2.7 लाख रुपये हो गया होता।

ये भी पढ़ें:1 पर 1 फ्री शेयर देने का ऐलान, 5 है रिकॉर्ड डेट, शेयर खरीदने दौड़े निवेशक
ये भी पढ़ें:अगले 4 साल में डबल हो जाएगा यह पावर, एक्सपर्ट को है उम्मीद, अभी ₹80 है कीमत

कंपनी के शेयर

बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों में 12.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले एक साल में 34 फीसदी की बढ़त हुई है। पिछले दो सालों में, पैनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल के स्टॉक में 600 प्रतिशत और पिछले तीन वर्षों में 1590 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले 5 सालों में, अजय देवगन समर्थित स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 2500 प्रतिशत रिटर्न दिया है।

दिसंबर तिमाही के नतीजे

अक्टूबर-दिसंबर 2024 की अवधि के लिए, देवगन समर्थित पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 37.35 प्रतिशत घटकर 2.13 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसका राजस्व पिछले वर्ष की समान अवधि से मामूली रूप से 2.15 प्रतिशत बढ़कर 34.65 करोड़ रुपये हो गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें