Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump says They take advantage of us amid row USAID funding to India

'भारत हमारा बहुत फायदा उठाता है, उसे पैसे की जरूरत नहीं', USAID फंडिंग पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

  • राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘भारत को उसके चुनावों में मदद के लिए 1.8 करोड़ डॉलर दिए गए। आखिर क्यों? हम भारत को चुनावों के लिए पैसे दे रहे हैं। उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है।’

Niteesh Kumar भाषाSun, 23 Feb 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
'भारत हमारा बहुत फायदा उठाता है, उसे पैसे की जरूरत नहीं', USAID फंडिंग पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जो बाइडन प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उसने भारत को चुनाव में मदद के लिए 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर की धनराशि आवंटित की जबकि उसे इसकी जरूरत नहीं है। ट्रंप ने कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस में अपने भाषण के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने पहले भी कई बार दावा किया है कि चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए भारत को 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर की वित्तीय मदद दी गई। उन्होंने इसके लिए अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) पर निशाना साधा है। ट्रंप के इस दावे के बाद से भारत में विवाद पैदा हो गया है। अपने भाषण में ट्रंप ने भारत पर अमेरिका का फायदा उठाने का भी आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें:मोदी की बात लोकतंत्र के लिए खतरा कैसे? मेलोनी ने लेफ्ट विंग को लताड़ा
ये भी पढ़ें:भारत को नहीं मिला कोई पैसा, अब अमेरिकी अखबार ने खारिज किया ट्रंप का दावा

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘भारत को उसके चुनावों में मदद के लिए 1.8 करोड़ डॉलर दिए गए। आखिर क्यों? हम भारत को चुनावों के लिए पैसे दे रहे हैं। उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है।’ उन्होंने कहा कि वे हमारा बहुत फायदा उठाते हैं। वे दुनिया में सबसे अधिक कर लगाने वाले देशों में से एक हैं। वे 200 प्रतिशत कर लगाते हैं और फिर हम उन्हें उनके चुनाव में मदद करने के लिए बहुत सारा पैसा दे रहे हैं।’ ट्रंप ने बांग्लादेश को 2.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने के लिए भी यूएसएआईडी की आलोचना की।

2.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कहां पर इस्तेमाल

डोनाल्ड ट्रंप ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘2.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने और उनकी मदद करने के लिए किया जाएगा ताकि वे बांग्लादेश में कट्टरपंथी वामपंथी कम्युनिस्ट के लिए वोट कर सकें।’ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी चिंताजनक है और सरकार इसकी जांच कर रही है। जयशंकर ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा, 'यूएसएआईडी को भारत में सद्भावनापूर्वक, सद्भावनापूर्ण गतिविधियां करने की अनुमति दी गई थी। अमेरिका से यह संकेत मिल रहा है कि कुछ गतिविधियां दुर्भावनापूर्ण हैं। इसलिए इस पर निश्चित रूप से गौर किया जाना चाहिए और यदि ऐसा कुछ है तो मेरा मानना ​​है कि देश को पता होना चाहिए कि दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में कौन लोग शामिल हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें