Hindi Newsबिहार न्यूज़employment in RJD government only in Bihar JDU counters on Lalus tweet Niraj said set up kidnapping industry

RJD सरकार में बिहार में ही काम मिलेगा, लालू के ट्वीट पर JDU का पलटवार- अपहरण उद्योग लगाएंगे

  • लालू यादव ने कहा है कि राजद की सरकार बनी तो नौकरी रोजगार के लिए किसी को भी बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) ने इस पलटवार में कहा है कि राजद सु्प्रीमो अपनी जगहंसाई करा रहे हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
RJD सरकार में बिहार में ही काम मिलेगा, लालू के ट्वीट पर JDU का पलटवार- अपहरण उद्योग लगाएंगे

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में अभी से सियासी सरगर्मी तेज है। एक तरफ नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 225 सीटों पर विजय हासिल कर सरकार बनाने का दावा कर रही है तो दूसरी ओर बेटे तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव लगातार बैटिंग कर रहे हैं। तेजस्वी की माई बहिन योजना के बाद लालू यादव ने बिहार की जनता के सामने बड़ा लॉलीपॉप पेश किया है। उन्होंने कहा है कि राजद की सरकार बनी तो नौकरी रोजगार के लिए किसी को भी बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) ने इस पलटवार में कहा है कि राजद सु्प्रीमो अपनी जगहंसाई करा रहे हैं।

लालू यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट डाला। उसमें लिखा है कि श्रमिकों का बल, राष्ट्रीय जनता दल। राजद सरकार बनने पर बिहारवासियों को काम के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित कर, रोजगार सृजित कर अपने घर-प्रदेश में हर हाथ को काम दिया जाएगा। पलायन को रोका जाएगा। पहले भी लालू प्रसाद अपने बेटे तेजस्वी यादव की सीएम बनाने की जनता से कई बार अपील कर चुके हैं। उन्हें पार्टी में निर्णायक की भूमिका में रखा गया है। लालू के पोस्ट में तेजस्वी का एक प्रोमो वीडियो भी डाला गया है।

ये भी पढ़ें:लालू के बच्चों का भविष्य बनाने के चक्कर में…, JDU का पोस्टर से RJD पर तंज

लालू के पोस्ट को जेडीयू ने हास्यास्पद करार दिया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि लालू प्रसाद ऐसा वादा करके अपनी जगहंसाई करवा रहे हैं। राजद जब पावर में आएगी तो अपहरण और फिरौती का उद्योग लगाएंगे। उन्होंने कहा कि लालू परिवार की पोल उनके साले सुभाष यादव ने ही खोल दी लेकिन पिता पुत्र दोनों चुप हैं। अगर बात गलत है तो कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं करते। लालू यादव को पलायन पर बोलने का कोई हक नहीं है। बिहार के पैसे से दिल्ली में बंगला और फार्म हाउस खरीदे। लालू की पात्रता फिरौती के लिए अपहरण के उद्योग का है।

ये भी पढ़ें:NDA हर समय चुनाव के लिए तैयार, बोले विजय चौधरी; कांग्रेस, RJD नीतीश पर बरसी

बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने लालू जी ने ट्वीट करके राजद के राज में पलायन की याद को ताजा कर दिया है। उन्होंने कुछ लोगों को रोजगार दिया तो लेकिन उसके बदले जमीन और घर लिखवा लिया।ट्वीट पर जनता अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें