Hindi Newsबिहार न्यूज़NDA always ready for elections said Vijay Chaudhary Congress RJD attack Nitish Kumar

NDA हर समय चुनाव के लिए तैयार, बोले विजय चौधरी; कांग्रेस, RJD ने नीतीश कुमार को लपेटा

  • नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि एनडीए के सभी दल चुनाव और विपक्ष की चुनौती के लिए हर वक्त तैयार है। जदयू नेता के इस बयान पर राजद और कांग्रेस ने पलटवार किया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
NDA हर समय चुनाव के लिए तैयार, बोले विजय चौधरी; कांग्रेस, RJD ने नीतीश कुमार को लपेटा

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनैतिक गर्माहट बढ़ती जा रही है। नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि एनडीए के सभी दल चुनाव और विपक्ष की चुनौती के लिए हर वक्त तैयार है। जदयू नेता के इस बयान पर राजद और कांग्रेस ने पलटवार किया है। दोनों पार्टियों ने नीतीश कुमार को लपेटे में ले लिया है।

शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए विजय कुमार चौधरी ने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में न सिर्फ एकजुट है बल्कि किसी भी समय चुनाव का सामना करने के लिए तैयार है। इसका फैसला चुनाव आयोग लेगा कि कब चुनाव होंगे लेकिन हमारे गठबंधन की सभी पार्टियां हर वक्त चुनाव या विपक्ष की किसी भी चुनौती से निपट सकते हैं। समय से पहले चुनाव की संभावना पर उन्होंने कहा कि इसकी कोई जानाकारी अभी तक नहीं है। हालांकि, उन्होंने चुनाव का सामने करने लिए तैयार रहने की बात पर विशेष जोर दिया।

ये भी पढ़ें:आरजेडी के साथ जाएंगे नीतीश कुमार? प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने किया बड़ा दावा

मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए लालू यादव की पार्टी आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि विजय चौधरी चाहे जो कह लें लेकिन उनकी सरकार फिर से नहीं बनने वाली है। बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि व्यवस्था को कमजोर करने वालों को सत्ता से बेदखल कर देना है। सबको पता है कि एडीए ने चुनाव आयोग से अपने हिसाब से काम करवाती है। चुनाव चाहे जब हों लेकिन किसी भी स्थिति में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की वापसी नहीं होगी। बिहार में सकारात्मक सोच और सकारात्मक विचार, विकासपरक राजनीति की तेजस्वी यादव की पॉलिसी को जनता का समर्थन मिलेगा।

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के पास दैवीय शक्ति आ गई है... नीतीश कुमार के मुरीद दिलीप जायसवाल

इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि विजय चौधरी के बयान के बाद कुछ बच ही नहीं जाता। नीतीश कुमार बीस साल से बिहार की दुर्गति को देखने लिए प्रगति यात्रा पर निकले हैं लेकिन मीडिया से बात नहीं करते हैं। उन्हें मीडिया से दूर रखा जाता है। दिन प्रतिदिन उनकी स्थिति खराब हो रही है। ऐसे में जदयू जल्द से जल्द चुनाव कराने की रणनीति बना रही है। हमलोग कभी भी चुनाव के लिए तैयार हैं। लेकिन नीतीश कुमार के सेहत को देखते हुए जदयू की चिंता बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार पकड़ुआ मुख्यमंत्री हैं, BJP के कठपुतली; खूब बरसे तेजस्वी यादव
ये भी पढ़ें:लालू परिवार डरा है,कहीं एक और नीतीश कुमार पैदा न हो जाए; निशांत पर बोले जायसवाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें