Hindi Newsबिहार न्यूज़Will Nitish Kumar go with RJD Lalus party spokesperson Bhai Virendra made big claim

आरजेडी के साथ जाएंगे नीतीश कुमार? लालू की पार्टी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने किया बड़ा दावा

  • राजद के विधायक और पार्टी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने सियासत को गर्माने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार उनके साथ आने वाले हैं। इसी वजह से वे दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण में नहीं गए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 20 Feb 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
आरजेडी के साथ जाएंगे नीतीश कुमार? लालू की पार्टी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने किया बड़ा दावा

बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने बड़ा दावा किया है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आरजेडी के साथ जाने वाले हैं। इससे पहले भाई वीरेंद्र ऐसा दावा कर चुके हैं। हालांकि, उनकी पार्टी के बड़े नेता तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के दरवाजे बंद हैं। नीतीश कुमार भी कई बार कह चुके हैं कि अब इधर उधर नहीं जाएंगे, पुराने साथ बीजेपी के साथ ही रहेंगे। नीतीश कुमार तीन बार बीजेपी के छोड़कर राजद के खेमे में जा चुके हैं। लालू यादव भी कहते हैं कि नीतीश अगर उनके साथ आते हैं उनका स्वागत किया जाएगा।

बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी पार्टियों की ओर से कार्यक्रम और बयानबाजी की होड़ लगी है। राजद के विधायक और पार्टी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने सियासत को गर्माने वाला बयान दिया है। पटना में वे पत्रकारों से बात कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए हैं। इस पर राजद नेता का चौंकाने वाला बयान आया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ आने वाले हैं तो दिल्ली कैसे जाएंगे। इतना कहकर उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली और उनके कार्यकर्ता हसने लगे।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार पकड़ुआ मुख्यमंत्री हैं, BJP के कठपुतली; खूब बरसे तेजस्वी यादव

इससे पहले भाई वीरेंद्र ने एक बार कहा था कि राजनीति में कोई स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। नीतीश कुमार आना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। विधानसभा में सामने हाने पर उन्होंने नीतीश कुमार से साफ कह दिया था कि इधर आ जाइए। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जनवरी महीने में कहा था कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी को छोड़कर इधर आते हैं तो उनके साथ मिलकर काम करेंगे। हालांकि, सीतामढ़ी में कार्यकर्ता दर्शन यात्रा यात्रा पर तेजस्वी यादव ने भाई वीरेंद्र के बयान पर पूछे गये सवाल पर जोड़ देकर कहा था कि पार्टी के बड़े नेता वे खुद हैं।

ये भी पढ़ें:लालू परिवार डरा है,कहीं एक और नीतीश कुमार पैदा न हो जाए; निशांत पर बोले जायसवाल

बताते चलें कि दिल्ली के नये सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार को नौवें सीएम के रूप में शपथ लिया। इसे लेकर बड़ा समारोह आयोजित किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। लेकिन नीतीश कुमार नहीं गए। गुरुवार को वे प्रगति यात्रा पर नालंदा में रहे। रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में जदयू से मंत्री ललन सिंह और राज्यसभा सांसद संजय झा मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें