Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu family is scared that another Nitish Kumar may be born Dilip Jaiswal statement regarding Nishant

लालू परिवार डरा है, कहीं एक और नीतीश कुमार पैदा न हो जाए; निशांत को लेकर दिलीप जायसवाल का बयान

सीएम नीतीश कुमार के निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों के बीच बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि निशांत को तो 15 साल पहले ही राजनीति में आ जाना चाहिए था। चिंता तो लालू परिवार को है, कि कहीं एक और नीतीश कुमार पैदा हो गया तो उनकी तो राजनीति खत्म हो जाएगी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाThu, 13 Feb 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
लालू परिवार डरा है, कहीं एक और नीतीश कुमार पैदा न हो जाए; निशांत को लेकर दिलीप जायसवाल का बयान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री की अटकलों को बीच बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि सबसे बड़ी चिंता लालू परिवार और तेजस्वी यादव को हो रही है। क्योंकि अगर एक और नीतीश कुमार पैदा हो गया, तो फिर लालू जी की तो पूरी राजनीति ही खत्म हो जाएगी। निशांत को तो 10-15 साल पहले ही राजनीति में आ जाना चाहिए था।

बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार चाहते तो निशांत को 10-15 साल पहले भी राजनीति में ला सकते थे। अभी उनकी उम्र 35 साल के करीब होगी। नीतीश कुमार महान पिता हैं, जिन्होने अभी तक उनकी चिंता नहीं की है। ये एक उदाहरण है, वरना लोग तो बच्चे पैदा होते ही विधायक, मंत्री बनाने की घोषणा कर देते हैं। लालू परिवार और परिवारवाद वाले लोग जन्म होते ही बच्चे का अभिषेक कर देते हैं, एमएलए बनेगा, मिनिस्टर बनेगा, सीएम बनेगा। लेकिन नीतीश कुमार परिववारवाद के खिलाफ हैं।

ये भी पढ़ें:निशांत के राजनीति में आने को लेकर नीतीश क्या चाहते हैं, मंत्री ने बताया
ये भी पढ़ें:राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा..,CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत के विरोध में पोस्टर

दिलीप जायसवाल ने कहा कि निशांत के राजनीति में आने से क्या दिक्कत है। वो क्यों न पॉलिटिक्स में आएं, उनमें अगर काम करने की क्षमता है, पॉलिटिकल एबिलिटी है, तो उन्हें बिल्कुल आना चाहिए। राजस्व मंत्री जायसवाल ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार राजनीति में रहेंगे, निशांत तब तक पॉलिटिक्स में कोई भी राजा का पद नहीं लेंगे। हनुमान की तरह सेवक रहेंगे। एकदम अपने पिता की तरह पूरे समाज की सेवा करेंगे।

ये भी पढ़ें:निशांत को राजनीति में आना ही चाहिए, स्वागत है; नीतीश के बेटे पर बोले तेजस्वी
ये भी पढ़ें:इंतजार कीजिए…नीतीश के बेटे निशांत की JDU में एंट्री के सवाल पर बोले श्रवण कुमार

आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि लालू परिवार और तेजस्वी को इस बात की चिंता जरूर हो गई है, कि क्यों निशांत राजनीति में आ रहे हैं। उन्हें चिंता है कि कहीं एक और नीतीश कुमार पैदा हो गया, तब तो लालू जी की पूरी राजनीति ही खत्म हो जाएगी। इसलिए अब वो मीडिया के जरिए निशांत के पीछे लगे हुए हैं। निशांत को तो 10-15 साल पहले ही राजनीति में आ जाना चाहिए था। आपको बता दें बीते कुछ दिनों से नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के एक्टिव पॉलिटिक्स में एंट्री की अटकलें तेज हो गई है। जेडीयू कार्यकर्ता लगातार निशांत के जदयू में शामिल होने की मांग कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें