Hindi Newsबिहार न्यूज़what nitish kumar want about his son nishant entry in politics know here

बेटे निशांत के राजनीति में आने को लेकर नीतीश क्या चाहते हैं, मंत्री श्रवण कुमार ने बताया

  • इस सवाल के जवाब में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह सब कुछ समय पर तय होता है, इंतजार करिए। आप देखते जाइए कि आगे क्या होता है। श्रवण कुमार ने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोई इच्छा नहीं है कि उनके परिवार के लोग राजनीति में आएं।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 13 Feb 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
बेटे निशांत के राजनीति में आने को लेकर नीतीश क्या चाहते हैं, मंत्री श्रवण कुमार ने बताया

बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कई बार ऐसी अटकलें लगाई जाती रहीं कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री हो सकती है। यहां तक कि कई नेताओं ने यह भी कहा कि निशांत अगर राजनीति में आते हैं तो यह अच्छी बात है और वो एक युवा भी हैं। लेकिन अब बिहार सरकार के एक मंत्री ने बताया है के बेटे निशांत के राजनीति में आने को लेकर उनके पिता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या चाहते हैं।

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने इस मसले पर खुल कर बातचीत की है। 'न्यूज 4 नेशन' से एक साक्षात्कार में श्रवण कुमार ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। इंटरव्यू के दौरान बिहार सरकार के मंत्री से पूछा गया कि नीतीश कुमार के बेटे को लेकर काफी चर्चा चल रही है और कहा जा रहा है कि होली के बाद वो राजनीति में एंट्री कर सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वो हरनौत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं? तो इसपर आपकी क्या प्रतिक्रिया है।

ये भी पढ़ें:हमलोग के रहते बिहार में बीजेपी कैसे सरकार बना लेगी.., बोले लालू यादव
ये भी पढ़ें:लालू रहें ना रहें, NDA का आना तय..,RJD सुप्रीमो के बयान पर डिप्टी CM विजय सिन्हा

इस सवाल के जवाब में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह सब कुछ समय पर तय होता है, इंतजार करिए। आप देखते जाइए कि आगे क्या होता है। श्रवण कुमार ने आगे कहा, ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोई इच्छा नहीं है कि उनके परिवार के लोग राजनीति में आएं। उनके विरासत को संभाले। यह मुबारक विपक्ष के नेताओं को ही है। विपक्ष के नेता ही अपने परिवार औऱ लोगों को आगे कर विरासत की राजनीति शुरू की है।

लेकिन नीतीश कुमार को अपने परिवार को राजनीति में लाने की कोई इच्छा नहीं है। समय का इंतजार कीजिए क्या होता है देखिए। राजनीति में इंतजार बड़ी चीज है। नीतीश कुमार की कोई निजी या व्यक्तिगत इच्छा परिवार को राजनीति में लाने की नहीं है और इन्होंने अभी तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया।’

ये भी पढ़ें:बिहार के शहरों में खत्म होगा जाम का झाम, हर जिले की सड़क को चौड़ा करने का प्लान
ये भी पढ़ें:बिहार में बिजली चोरी चेक करने गई टीम को जमकर कूटा, इंजीनियर घायल; 22 पर केस
अगला लेखऐप पर पढ़ें