Hindi Newsबिहार न्यूज़hum log ke rehte bjp bihar me kaise sarkar bana legi said rjd supremo lalu prasad yadav

बीजेपी कैसे सरकार बना लेगी.., बोले लालू - बिहार में दिल्ली चुनाव का असर नहीं

  • राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि हमलोग के रहते हुए भाजपा कैसे सरकार बना लेगी। गुरुवार की सुबह दस सर्कुलर रोड आवास के समीप मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि सब लोग भाजपा को जान चुके हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 13 Feb 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
बीजेपी कैसे सरकार बना लेगी.., बोले लालू - बिहार में दिल्ली चुनाव का असर नहीं

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि बिहार में भाजपा कैसे सरकार बना लेगी। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि हमलोग के रहते हुए भाजपा कैसे सरकार बना लेगी। गुरुवार की सुबह दस सर्कुलर रोड आवास के समीप मीडिया से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि सब लोग भाजपा को जान चुके हैं।

दरअसल लालू प्रसाद यादव से जब पूछा गया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा कह रही है कि वो बिहार में भी सरकार बना लेगी? तब इसपर लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से कहा कि दिल्ली चुनाव का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा। कैसे सरकार बना लेगी भाजपा? हमलोग के रहते सरकार बना लेगी भाजपा। भाजपा को लोग जान गए हैं।

ये भी पढ़ें:एक कमरे में दो महीने से हैं बंद, काम और वेतन भी नहीं; रूस में फंसे बिहारी मजदूर
ये भी पढ़ें:BJP ने राजद प्रवक्ता का VIDEO किया जारी, शराब के नशे में डूबे होने का दावा

दरअसल दिल्ली में हाल ही में हुए चुनाव के बाद बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीत ली हैं और वहां आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया है। इस जीत के बाद से BJP के नेताओं का जोश हाई है। बीजेपी के नई नेता यह दावा कर चुके हैं कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। लेकिन लालू यादव ने अब भविष्यवाणी कर दी है कि दिल्ली चुनाव का बिहार में असर नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:बिहार के शहरों में खत्म होगा जाम का झाम, हर जिले की सड़क को चौड़ा करने का प्लान

बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। दिल्ली के बाद अब बिहार में चुनाव की बारी है। इसे देखते हुए एनडीए ने यहां 225 सीटों का टारगेट तय किया है। एनडीए के नेता अपनी रणनीति के तहत अलग-अलग जगहों पर लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद प्रगति यात्रा पर हैं। हालांकि, राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी लगातार कार्यकर्ता संवाद यात्रा की है और चुनाव को लेकर राजद तथा अन्य विपक्षी दलों की भी तैयारियां काफी तेज हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में बिजली चोरी चेक करने गई टीम को जमकर कूटा, इंजीनियर घायल; 22 पर केस
अगला लेखऐप पर पढ़ें