Hindi Newsबिहार न्यूज़bjp shares rjd spokesperson shakti yadav with liquor

BJP ने राजद प्रवक्ता का गंजी में VIDEO किया जारी, शराब के नशे में डूबे होने का दावा

  • इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा, 'देखिए, शराबबंदी कानून की धज्जियाँ उड़ाते राजद के मुख्य प्रवक्ता! पहले तेजस्वी ने शराब व्यापारियों से लिया चन्दा! अब शराब के नशे में डूबे हैं राजद के मुख्य प्रवक्ता।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 13 Feb 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
BJP ने राजद प्रवक्ता का गंजी में VIDEO किया जारी, शराब के नशे में डूबे होने का दावा

बिहार में बीजेपी के एक्स हैंडल से शेयर किए गए एक वीडियो की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल बीजेपी ने यह वीडियो शेयर कर दावा किया है कि यह वीडियो राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव का है। बीजेपी का दावा है कि शक्ति यादव इस वीडियो में शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं। जो वीडियो बिहार बीजेपी ने शेयर किया है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स सोफे पर बैठ कर कुछ खा रहे हैं और खाने की टेबल पर कुछ सामान रखे गए हैं।

इस शख्स ने पूरे कपड़े भी नहीं पहने हैं। बीजेपी का दावा है कि वीडियो में शक्ति सिंह सोफे पर शराब का सेवन कर रहे हैं और शराब के नशे में हैं। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्याता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:एक कमरे में दो महीने से हैं बंद, काम और वेतन भी नहीं; रूस में फंसे बिहारी मजदूर
ये भी पढ़ें:बिहार के शहरों में खत्म होगा जाम का झाम, हर जिले की सड़क को चौड़ा करने का प्लान

इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा, ‘देखिए, शराबबंदी कानून की धज्जियाँ उड़ाते राजद के मुख्य प्रवक्ता! पहले तेजस्वी ने शराब व्यापारियों से लिया चन्दा! अब शराब के नशे में डूबे हैं राजद के मुख्य प्रवक्ता।’

आपको बता दें कि बिहार में कई सालों से पूर्ण शराबबंदी लागू है। लेकिन इसके बावजूद बिहार में कई बार शराब की खेप बरामद होती है या कई लोग शराब के नशे में पकड़े भी जाते हैं। इसे लेकर विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार को अक्सर घेरती रहती हैं। लेकिन अब बीजेपी ने एक वीडियो जारी कर राजद को घेरा है।

ये भी पढ़ें:हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात और बीयर बांध का शिलान्यास, गया में CM नीतीश
ये भी पढ़ें:महात्मा गांधी सेतु पर जाम के खिलाफ पटना HC में याचिका, DM-SP भी प्रतिवादी
अगला लेखऐप पर पढ़ें