राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा.., CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत के विरोध में पोस्टर
- पटना में पोस्टर लगा कर निशांत पर निशाना साधा गया है और लिखा गया है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। जो पोस्टर सामने आया है उसमें लिखा गया है, ‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। हरनौत की जनता जिसको चाहेगी राजा वही बनेगा।
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अब पटना में एक पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत पर निशाना साधा गया है। एक बात यह भी है कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की अभी तक राजनीति में एंट्री नहीं हुई और ना ही उनकी सियासी पारी को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। हालांकि, कई नेता यह जरूर कह चुके हैं कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो यह अच्छी बात है।
इन सब के बावजूद अब पटना में पोस्टर लगा कर निशांत पर निशाना साधा गया है और लिखा गया है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। जो पोस्टर सामने आया है उसमें लिखा गया है, ‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। हरनौत की जनता जिसको चाहेगी राजा वही बनेगा। निशांत कुमार VS रवि गोल्डन कुमार। 2025 हरनौत विधानसभा चुनाव।’ इसके अलावा इस पोस्टर पर निशांत कुमार और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर है।
इसके अलावा रवि गोल्डन कुमार की एक तस्वीर भी इस पोस्टर में लगी है। रवि गोल्डन कुमार को प्रजा का बेटा बताते हुए कहा गया है कि वो कांग्रेस से हरनौत विधानसभा के भावी उम्मीदवार हैं।
आपको बता दें कि हरनौत विधानसभा क्षेत्र बिहार के नालंदा जिले में आता है। यह राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला भी है। खुद नीतीश कुमार भी इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और जीते भी हैं। हालांकि, निशांत के सक्रिय राजनीति में आने को लेकर अभी तक उनके तरफ से या फिर उनके पिता और सीएम नीतीश कुमार की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।