Hindi Newsबिहार न्यूज़cm nitish kumar son nishant poster in challenge him on patna harnaut assembly seat

राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा.., CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत के विरोध में पोस्टर

  • पटना में पोस्टर लगा कर निशांत पर निशाना साधा गया है और लिखा गया है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। जो पोस्टर सामने आया है उसमें लिखा गया है, ‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। हरनौत की जनता जिसको चाहेगी राजा वही बनेगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 12 Feb 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा.., CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत के विरोध में पोस्टर

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अब पटना में एक पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत पर निशाना साधा गया है। एक बात यह भी है कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की अभी तक राजनीति में एंट्री नहीं हुई और ना ही उनकी सियासी पारी को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। हालांकि, कई नेता यह जरूर कह चुके हैं कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो यह अच्छी बात है।

इन सब के बावजूद अब पटना में पोस्टर लगा कर निशांत पर निशाना साधा गया है और लिखा गया है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। जो पोस्टर सामने आया है उसमें लिखा गया है, ‘राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। हरनौत की जनता जिसको चाहेगी राजा वही बनेगा। निशांत कुमार VS रवि गोल्डन कुमार। 2025 हरनौत विधानसभा चुनाव।’ इसके अलावा इस पोस्टर पर निशांत कुमार और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर है।

ये भी पढ़ें:सैलाब! उत्तर बिहार से कुम्भ जाने वाले यात्रियों का ट्रेनों पर कब्जा; कई अचेत
ये भी पढ़ें:बिहार के 33 जिलों के पानी में आयरन की मात्रा अधिक, गुणवत्ता रिपोर्ट में खुलासा
ये भी पढ़ें:CM नीतीश का लालू पर बिना नाम लिए निशाना, बोले - पहले वाली सरकार ने कुछ नहीं किया

इसके अलावा रवि गोल्डन कुमार की एक तस्वीर भी इस पोस्टर में लगी है। रवि गोल्डन कुमार को प्रजा का बेटा बताते हुए कहा गया है कि वो कांग्रेस से हरनौत विधानसभा के भावी उम्मीदवार हैं।

ये भी पढ़ें:पटना मेट्रो के लिए कब से बिछेगी पटरी, कितने स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन; जान लें
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! पटना में 6 लेन रोड और पुल, जेपी गंगा पथ का 35 किलोमीटर तक होगा विस्तार

आपको बता दें कि हरनौत विधानसभा क्षेत्र बिहार के नालंदा जिले में आता है। यह राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला भी है। खुद नीतीश कुमार भी इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और जीते भी हैं। हालांकि, निशांत के सक्रिय राजनीति में आने को लेकर अभी तक उनके तरफ से या फिर उनके पिता और सीएम नीतीश कुमार की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार को बाढ़ से बचाने का प्लान, केंद्र ने तीन परियोजनाओं को दी मंजूरी;बड़ी राहत
ये भी पढ़ें:बिहार के पहले नव निर्मित स्मार्ट विलेज में लगा पहली बार हाट, खूब हुई खरीददारी
अगला लेखऐप पर पढ़ें