She should be treated with mercy, she is the daughter-in-law of India, her lawyer said about Seema Haider उसके साथ दया बरतनी चाहिए, वह देश की बहू; वापस भेजे जाने की आशंका के बीच सीमा के वकील की अपील, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsShe should be treated with mercy, she is the daughter-in-law of India, her lawyer said about Seema Haider

उसके साथ दया बरतनी चाहिए, वह देश की बहू; वापस भेजे जाने की आशंका के बीच सीमा के वकील की अपील

एक वीडियो क्लिप में वह कहती सुनाई दी थी, 'मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब मैं भारत की बहू हूं। मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करती हूं कि मुझे भारत में रहने दिया जाए।'

Sourabh Jain पीटीआईWed, 30 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
उसके साथ दया बरतनी चाहिए, वह देश की बहू; वापस भेजे जाने की आशंका के बीच सीमा के वकील की अपील

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने का अल्टीमेटम दे दिया था, इसके बाद से ही यहां अवैध रूप से रह रही पाक महिला सीमा हैदर के भी वापस जाने को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। हालांकि इस मामले में अब उनके वकील एपी सिंह का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने सीमा हैदर को भारत की बहू बताते हुए उसके साथ दया बरतने की बात कही है।

सीमा के साथ सहानुभूति दिखाने की मांग करते हुए उनके वकील एपी सिंह ने कहा, 'सीमा जब पाकिस्तान में थी, तभी उसने हिंदू धर्म अपना लिया था। इसके बाद उसने नेपाल के साथ-साथ भारत में भी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार एक भारतीय युवक से शादी कर ली। इसलिए, वह अब भारत की बहू बन चुकी है और लोगों को कुछ सहानुभूति दिखानी चाहिए।'

आगे उन्होंने कहा, 'कुछ लोग पहलगाम आतंकी हमले जैसी दुखद घटना को लेकर भी सीमा को निशाना बना रहे हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है। उनके मामले को मानवीय आधार पर देखा जाना चाहिए।' सीमा की जिंदगी के बारे में आगे जानकारी देते हुए सिंह ने बताया कि 'पाकिस्तान में रहते हुए ही सीमा ने अपने पति को तलाक दे दिया था और अपने पिता के घर चली गई थी। पिता की मौत के बाद उसकी मुलाकात सचिन मीणा से हुई। बाद में दोनों दोस्त बन गए और सीमा ने पाकिस्तान में ही हिंदू धर्म अपना लिया।'

इसके बाद सचिन से मिलने के लिए सीमा नेपाल आ गई, जहां दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद सीमा ने भारत में कानूनी तौर पर धर्म परिवर्तन किया। दंपति की एक बच्ची है और उसका नाम भारती रखा गया है, जिसका मतलब मीरा होता है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्ची को जन्म प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है।

26 अप्रैल को सीमा ने केंद्र सरकार से भारत में रहने देने की अपील की है। वहीं एक वीडियो क्लिप में वह कहती सुनाई दी थी, 'मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब मैं भारत की बहू हूं। मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करती हूं कि मुझे भारत में रहने दिया जाए।'

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अप्रैल महीना खत्म होने से पहले भारत छोड़ने का आदेश दे दिया था और इसके बाद से ही सीमा नए सिरे से जांच का सामना कर रही है।

बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है और पहले से शादीशुदा और चार बच्चों की मां है। एक भारतीय युवक सचिन मीणा के प्यार में पड़कर वह साल 2023 में अपने चार बच्चों को साथ लेकर नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसी थीं। इसके बाद से ही वह सचिन के साथ रह रही है और कुछ ही महीने पहले वह सचिन के बच्चे की मां भी बन चुकी है।

ये भी पढ़ें:वीजा वाले भेजे गए पाकिस्तान, क्यों बची हुई है सीमा हैदर; कहां फंस रहा पेच
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद से क्यों खामोश है सीमा हैदर, वजह जान पुराना पति भी होगा दुखी
ये भी पढ़ें:सीमा हैदर की होगी पाकिस्तान वापसी या भारत में रहेंगी? नोएडा पुलिस ने दी नई अपडेट
ये भी पढ़ें:क्या सीमा हैदर को मिला 3 दिन में भारत छोड़ने का नोटिस, सामने आ गया सच

सीमा हैदर मई 2023 में कराची में अपना घर छोड़कर भारत आई थी। इसके बाद उसी साल जुलाई में भारतीय अधिकारियों ने उसे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के रबूपुरा इलाके के सचिन मीणा के साथ रहते हुए पकड़ा था। बताया गया कि दोनों की पहचान साल 2019 में ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार पनप गया और सीमा सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत चली आई। फिलहाल, यह जोड़ा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहता है। सचिन से शादी के बाद सीमा खुद को सनातनी और इस देश की बहू बताती है।