क्या सीमा हैदर को मिला 3 दिन में भारत छोड़ने का नोटिस, सामने आ गया सच
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर सीमा हैदर सुर्खियों में है। एक तरफ जहां लोग उसे भी दूसरे पाकिस्तानियों की तरह भारत से निकाले जाने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सीमा को लेकर कई तरह के दावे भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक बार फिर सीमा हैदर सुर्खियों में है। एक तरफ जहां लोग उसे भी दूसरे पाकिस्तानियों की तरह भारत से निकाले जाने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सीमा को लेकर कई तरह के दावे भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में तो यह भी दावा किया गया कि सीमा को तीन दिन में भारत छोड़ने के लिए सरकार की ओर से नोटिस जारी किया गया है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान के साथ बातचीत में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने इसका खंडन किया है।
सीमा को देश छोड़ने का नोटिस मिलने का दावा ऐसे समय पर किया गया है जब सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करते हुए उन्हें 48 घंटे में भारत छोड़ने को कहा। 'लाइव हिन्दुस्तान' से बातचीत में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और सीमा की नागरिकता के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे एपी सिंह ने कहा, 'नोटिस तो तब दिया जाएगा जब वह संपर्क में ना हो। वह जमानत आदेश की शर्तों का पालन करते हुए उसी पते पर रह रही है जो उसने कोर्ट में लिखकर दी है। माननीय अदालत की शर्त है कि वह अपने ससुराल में ही रहेगी और स्थान परिवर्तन नहीं करेगी।'
फिर से यह पूछे जाने पर कि क्या देश छोड़ने को लेकर कोई आदेश या नोटिस सीमा को दिया गया है, एपी सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह के दावे फर्जी हैं। सीमा हैदर को किसी तरह का नोटिस नहीं दिया गया है। एपी सिंह कहा कि सीमा के मामले की जांट एटीएस कर रही है। सीमा हैदर के सारे दस्तावेज एटीएस के पास हैं। उसकी नागरिकता के लिए याचिका महामहिम राष्ट्रपति के पास भी लंबित है। इससे पहले भी एपी सिंह ने बयान जारी कर कहा था कि सीमा हैदर का मामला अलग है, उसका मामला अदालत के सामने विचाराधीन है।
पहलगाम हमले के बाद से सीमा हैदर की सोशल मीडिया से दूरी से जुड़े सवाल के जवाब में एपी सिंह ने बताया कि सीमा की एक बेटी बीमार है, अस्पताल में भर्ती है, जिसकी देखरेख में वह जुटी है। सिंह ने बताया कि वह वायरल क्लिप पुराना है जिसमें हाथ जोड़कर वह कह रही है कि वह पाकिस्तान की बेटी है और भारत की बहू और उसे देश से ना निकाला जाए। सिंह ने कहा कि सीमा इस हमले को लेकर बहुत दुखी है, क्योंकि वह भी एक सनातनी है और पहलगाम में सनातनियों को मारा गया है। आतंकवादियों ने धर्म देखकर हत्या की।