Mehbooba Mufti Demands Action Against Religious Hatred Over Zip Line Operator Incident in Jammu-Kashmir तनाव में मुस्लिम ‘अल्लाहु अकबर कहते हैं : महबूबा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMehbooba Mufti Demands Action Against Religious Hatred Over Zip Line Operator Incident in Jammu-Kashmir

तनाव में मुस्लिम ‘अल्लाहु अकबर कहते हैं : महबूबा

-सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने वालों पर की कार्रवाई की मांग श्रीनगर,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
तनाव में मुस्लिम ‘अल्लाहु अकबर  कहते हैं : महबूबा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का कहना है कि मुस्लिम तनाव में ‘अल्लाहु अकबर कहते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर जिप लाइन संचालक को लेकर धार्मिक नफरत फैलाने वालों पर उन्होंने केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।

पहलगाम हमले से संबंधित एक जिप लाइन ऑपरेटर के वीडियो के संबंध में महबूबा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग बेहद सांप्रदायिक हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग जय श्रीराम कहते हैं वैसे ही मुसलमान मुश्किल के समय में ‘अल्लाहु अकबर बोलते हैं। केंद्र सरकार को सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

आतंकी हमले के दौरान ‘अल्लाहु अकबर के नारे लगाने के आरोपी जिप लाइन ऑपरेटर मुजामिल के पिता अब्दुल अजीज ने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि वह घटना के बाद डरा हुआ था और रो रहा था। उन्होंने कहा कि अभी वह पुलिस के साथ है। उन्होंने कहा कि अगर तूफान भी आता है तो भी वो लोग ‘अल्लाहु अकबर कहते हैं। इसमें उनकी क्या गलती है। अजीज ने कहा कि उनका बेटा केवल जिप लाइन का काम करता था। वह और कोई काम नहीं जानता।

इससे पहले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए मामले की विस्तृत जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि सच सबके सामने आना चाहिए। भारत सरकार के अलावा हर किसी को पता था कि पहलगाम में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

गुजरात के एक पर्यटक ऋषि भट्ट का एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हुआ जिसमें जिप लाइन ऑपरेटर भट्ट को जिप लाइन कराते समय कथित तौर पर अल्लाहु अकबर बोलता दिख रहा है। हालांकि ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। भट्ट ने दावा किया था कि ऑपरेटर ने उनसे पहले 9 अन्य लोगों को जिप लाइन पर भेजा था लेकिन तब उसने एक शब्द नहीं बोला। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने जिप लाइन शुरू की तभी ऑपरेटर तीन बार ‘अल्लाहु अकबर चिल्लाया और नीचे गोलीबारी शुरू हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।