Indian Citizen Sentenced to 35 Years for Child Sexual Abuse and Child Pornography in New York विदेश : अमेरिकी अदालत में भारतीय नागरिक को 35 साल की सजा , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Citizen Sentenced to 35 Years for Child Sexual Abuse and Child Pornography in New York

विदेश : अमेरिकी अदालत में भारतीय नागरिक को 35 साल की सजा

एक संघीय अदालत ने 31 वर्षीय भारतीय नागरिक साई कुमार कुररेमुला को तीन बच्चों के यौन शोषण और बाल पोर्नोग्राफी के मामले में 35 साल की सजा सुनाई है। वह सोशल मीडिया पर किशोर के रूप में पहचान छिपाकर बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
विदेश : अमेरिकी अदालत में भारतीय नागरिक को 35 साल की सजा

- बच्चों के यौन शोषण, बाल पोर्नोग्राफी के मामले में मिली सजा न्यूयॉर्क, एजेंसी।

अमेरिका की एक संघीय अदालत ने 31 वर्षीय भारतीय नागरिक को कई बच्चों के यौन शोषण का दोषी ठहराते हुए उसे 35 साल की सजा सुनाई है। भारतीय नागरिक पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया ऐप के जरिए अपनी पहचान किशोर के तौर पर दिखाता था। वह कम उम्र के लड़के और लड़कियों से दोस्ती करता था और उनका विश्वास जीत लेता था। आरोप है कि ये उन्हें बाल पोर्नोग्राफी से जुड़ी और तस्वीरें आदि देने को कहता था और जब ये लोग उसकी बात नहीं मानते थे तो वह उन्हें धमकाता था।

अमेरिकी अटॉर्नी रॉबर्ट ट्रॉस्टर ने कहा कि भारतीय नागरिक साई कुमार कुररेमुला को तीन बच्चों के यौन शोषण और बाल पोर्नोग्राफी से जुड़ी सामग्री रखने के जुर्म में 420 माह जेल की सजा सुनाई गई है। वह आव्रजक वीजा पर ओक्लाहोमा के एडमंड में रह रहा था। पिछले सप्ताह दिए गए आदेश में अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट जज चार्ल्स गुडविन ने कहा कि सजा पूरी होने पर रिहा होने के बाद भी वह आजीवन निगरानी में रहेगा।

मामले की सुनवाई के कुररेमुला ने माना किया कि उसने एक नाबालिग को धमकी दी कि वह उसके घर जाएगा और उसके माता-पिता को उसकी अश्लील तस्वीरें दिखाएगा। उसने एक अन्य नाबालिग को उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी भी दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।