पहलगाम के गुनहगारों पर होगी कड़ी और अकल्पनीय कार्रवाई, BJP सांसद ने बताया PM का प्लान
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में जवानों के वेश-भूषा में आए TRF के आतंकियों ने सैलानियों से उनका धर्म पूछ-पूछकर उन पर गोलियां बरसाईं थी, जिसमें 25 पर्यटक समेत कुल 26 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 17 लोग घायल हो गए थे।

वक्फ संशोधन बिल पर गठित संयुक्त संसदीय समिति की अध्यक्षता करने वाले भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के दोषी आतंकवादियों और पीछे छिपे उनके आकाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया है कि पहलगाम के गुनहगारों को ऐसी सजा देंगे जो 'अकल्पनीय' होगी। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए, पाल ने आतंकवाद पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर देते हुए कहा, "आज पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है, जबकि पूरी दुनिया भारत का समर्थन कर रही है।"
पाल ने कहा, "प्रधानमंत्री ने कहा है कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा दी जाएगी जो अकल्पनीय होगी... आतंकवाद पर हमारी शून्य-सहिष्णुता नीति है। आज पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है; पूरी दुनिया भारत के साथ है।"
पाक वायुसेना ने 50% उड़ानों में की कटौती
इस बीच, ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तानी नौसेना के जहाज, जिनमें उसके फ्रिगेट और पनडुब्बियां शामिल हैं, किसी भी संभावित भारतीय गतिविधि से निपटने के लिए समुद्र में अपने-अपने बंदरगाहों पर पहले से ही तैनात हैं। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी वायु सेना ने उड़ान संचालन में 50% से ज्यादा की कटौती कर दी है और हवाई क्षेत्र में भ्रम से बचने के लिए केवल जरूरी उड़ानों की इजाजत दी है।
घबराहट में जी रहा पाकिस्तान
इससे पहले, बढ़ते वैश्विक दबाव का सामना करते हुए और घबराए पाकिस्तानी नेतृत्व ने घातक पहलगाम हमले के बाद भारत के खिलाफ आरोप लगाना शुरू कर दिया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। पाकिस्तान के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने एक बयान जारी कर दावा किया कि पाकिस्तान के पास "विश्वसनीय खुफिया जानकारी" है कि भारत अगले 24-36 घंटों के भीतर देश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने की योजना बना रहा है। देश के सैन्य प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तानी नौसेना के जहाज, जिनमें उसके फ्रिगेट और पनडुब्बियां शामिल हैं, किसी भी संभावित भारतीय गतिविधि से निपटने में सक्षम होने के लिए समुद्र में अपने-अपने बंदरगाहों पर पहले से ही तैनात हैं।
नई दिल्ली में बैठकों का दौर
इधर, नई दिल्ली में आज दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उनके आवास पर सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई है। CCS की बैठक के साथ-साथ, दो अतिरिक्त समिति की बैठकें भी हुई हैं, जिनमें राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) और आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) की बैठक शामिल है। अब कैबिनेट ब्रीफिंग का इंतजार हो रहा है, जिसमें यह बताए जाने की संभावना है कि सरकार क्या ऐक्शन लेने जा रही है। बता दें कि कल शाम रक्षा मंत्री, NSA अजित डोभाल, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को ऐक्शन लेने के लिए खुली छूट दी थी कि कब और कहां, किस तरह का ऐक्शन लेना है। इसके बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है।