जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में चमके एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थी
Gorakhpur News - गोरखपुर में 15वीं ताइक्वांडो जिला चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। रानू दीक्षित, पूजा पाठक, अक्षय गोयल, एंजल सिंह, सौम्या कुमारी और यशी गुप्ता...

गोरखपुर, निज संवाददाता। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 15वीं ताइक्वांडो जिला स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन कुसम्ही बाजार में किया गया। इसमें एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी चमक बिखेरी। एकेडमिक ग्लोबल स्कूल से रानू दीक्षित, पूजा पाठक, अक्षय गोयल, एंजल सिंह, सौम्या कुमारी व यशी गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता। विंदेश्वरी कुशवाहा, हर्षिता कश्यप, वैष्णवी जायसवाल, अनन्या ओझा, शौर्य पांडेय, अनन्या सिंह, काव्या सिंह ने रजत पदक जीता। आरोही मिश्रा, अन्वी तिवारी, सोना सेंगर, आराध्या पांडेय, दृश्या मिश्रा, अभिनव कुमार, नुमान खान, तन्मय गुप्ता, आयुष सिंह, शान्वी शर्मा आदि ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।
टीम के कोच शम्भू नाथ कुशवाहा व संदीप कुमार रहे। विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, उपनिदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चाको तथा प्रशासनिक अधिकारी अफ़रोज़ खान ने विद्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।