बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का ट्रंप कार्ड, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चेताया; टॉप 5 न्यूज
मोदी सरकार 3.0 ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह आने वाली जनगणना में जाति जनगणना को हिस्सा बनाने जा रही है। इस फैसले से भाजपा ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि आज हुई कैबिनेट कमिटी ऑन पॉलीटिकल अफेयर्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अगली जनगणना के साथ ही जाति जनगणना करने का फैसला किया गया है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेता लंबे समय से इसकी मांग करते आए हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अचानक यह फैसला कर विपक्षी दलों से उनका मुद्दा छीनने की कोशिश की है। वहीं दूसरी तरफ पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:
बिहार चुनाव से पहले PM मोदी का ट्रंप कार्ड; एक दांव से राहुल-तेजस्वी-अखिलेश सन्न
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अगली जनगणना के साथ ही जाति जनगणना कराने का फैसला किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के सियासी तरकश से एक और तीर निकाल लिया है। इंडिया गठबंधन के कई नेता और खासकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार अपनी सभाओं और पदयात्राओं में जाति जनगणना की मांग कर रहे थे लेकिन अचानक इसका फैसला कर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों से उसका मुद्दा छीनने की कोशिश की है। 'जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी' की बात राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता लंबे समय से करते रहे हैं। इसके लिए जाति जनगणना को पहली सीढ़ी बताते रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
संघियों को अपने एजेंडा पर नचाते रहेंगे; जाति जनगणना के फैसले पर बोले लालू
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के जातीय जनगणना कराने के फैसले पर आरजेडी चीफ लालू यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। लालू यादव ने आरोप लगाया कि जब हम जातीय जनगणना की मांग करते थे, तो हमें जातिवादी कहते थे। जो हम लोग 30 साल पहले सोचते हैं, उसे दूसरो लोग दशकों बाद फॉलो करते हैं। अभी तो बहुत कुछ बाकी है। इन संघियों को अपने एजेंडा पर नचाते रहेंगे। लालू यादव ने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर लिखा कि मेरे जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते दिल्ली में हमारी संयुक्त मोर्चा की सरकार ने 1996-97 में कैबिनेट से 2001 की जनगणना में जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया था, जिस पर बाद में NDA की वाजपेयी सरकार ने अमल नहीं किया। पढ़ें पूरी खबर…
पाकिस्तान को एक और चेतावनी, LoC पर कायराना हरकतों को लेकर भारतीय सेना सख्त
पहलगाम हमले के बाद आतंकियों को पनाह देने की पोल खुलता देख भी पाकिस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। मंगलवार देर रात को भी पाकिस्तान ने LoC पर फायरिंग की है। हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान की इन हरकतों को लेकर पूरी तरह चौकन्नी है। सेना ने पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दिया है। इसके बाद अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। भारत के सैन्य ऑपरेशन के डायरेक्टर जनरल ने बुधवार को पाकिस्तान को साफ शब्दों में इन हरकतों से बाज आने को कहा है। पढ़ें पूरी खबर…
बांग्लादेशी जेल में बंद ISKCON के संत को मिली जमानत, 5 महीने से थे कैद
बांग्लादेश में ISKCON के हिन्दू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को 5 महीने बाद जमानत मिल गई है। बांग्लादेश की द डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश उच्च न्यायालय ने बुधवार को चिन्मय कृष्ण दास को राजद्रोह मामले में जमानत दे दी है। उन्हें बीते साल 25 नवंबर को गिरफ्तार किया था। बता दें कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए यूनुस सरकार से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की थी। पढ़ें पूरी खबर…
सिर्फ एक को मारेंगे, जो लाख के बराबर होगा; लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पाक को दी धमकी
कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने की धमकी दी है। इस गैंग की धमकी से जुड़ा सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें गैंग ने लिखा है कि पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों की हत्या का जवाब देने के लिए हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे आदमी को मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा। पोस्ट में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का फोटो भी लगा है और उस पर क्रॉस का चिह्न लगाया गया है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…